वेजी मैकरॉनी(Veg macaroni recipe in hindi)

Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan

#TheChefStory #atw3 #srw मैंने इसमें बहुत सारी हरी सब्जियों का उपयोग किया है जैसे शिमला मिर्च, गाज़र, टमाटर से बनी है| मैंने इसमें चीज़ का भी प्रयोग किया था| मैंने यहाँ सूखी मैकरॉनी बनायीं है| आप चाहे तो क्रीमी मैकरॉनी भी बना सकते है|
जब भी आपका कुछ बनाने का मूड न करे तो ये रेसिपी आप आराम से बना सकते है और सब पसंद भी करेंगे| आप इसे अपने बच्चों ले टिफ़िन या लंच बॉक्स में भी डाल सकते है|

वेजी मैकरॉनी(Veg macaroni recipe in hindi)

#TheChefStory #atw3 #srw मैंने इसमें बहुत सारी हरी सब्जियों का उपयोग किया है जैसे शिमला मिर्च, गाज़र, टमाटर से बनी है| मैंने इसमें चीज़ का भी प्रयोग किया था| मैंने यहाँ सूखी मैकरॉनी बनायीं है| आप चाहे तो क्रीमी मैकरॉनी भी बना सकते है|
जब भी आपका कुछ बनाने का मूड न करे तो ये रेसिपी आप आराम से बना सकते है और सब पसंद भी करेंगे| आप इसे अपने बच्चों ले टिफ़िन या लंच बॉक्स में भी डाल सकते है|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

50 min
4 सर्विंग
  1. 250 ग्राम मैकरॉनी
  2. 2प्याज हलके कटे हुए
  3. 2मध्यम साइज़ टमाटर कटे हुए
  4. 1/3कप फ्रेंच बीन्स बारीक कटे हुए
  5. 1/3कप लाल बेल पेपर बारीक़ कटे हुए
  6. 1/4 कप पीले बेल पेपर बारीक़ कटे हुए
  7. 1/4कप शिमला मिर्च कटे हुए
  8. 1/4कप पत्ता प्याज़ बारीक कटे हुए
  9. 1 आवश्कता अनुसारअदरक बारीक कटे हुए
  10. 1छोटा चम्मच लहसुन बारीक कटे हुए
  11. 2-3हरी मिर्च बारीक कटे हुए
  12. आवश्कता अनुसारधनिया पत्ता बारीक कटे हुए
  13. स्वादानुसारनमक
  14. 1छोटा चम्मच लाल मिर्च फ्लेक्स
  15. 1/2छोटा चम्मच काली मिर्च
  16. 1/2चम्मचटोमेटो केचप
  17. 2 tbspतेल

कुकिंग निर्देश

50 min
  1. 1

    विधिः
    एक गहरे पैन में पानी को गर्म करें और जब वक्त गरम हो जाए तब उसमें नमक थोड़ा तेल और मैकरॉनी डाल दें|
    इसे अब अच्छी तरह से मिला लें जब तक कि यह पूरी तरह से मिल नहीं जाता| इसे लगातार चलाते रहें लगभग 7 से 8 मिनट तक
    जब मैकरॉनी पूरी तरह से पक जाए तब उसमें से पानी निकाल कर उसे अलग कर लीजिए| आप चाहे तो मैकरॉनी में थोडा सा तेल डालकर उसे अच्छे से मिला सकते हैं ताकि वह आपस में चिपके नहीं|

  2. 2

    सबसे पहले एक पैन या कढ़ाई में थोड़ा सा तेल गर्म करके उसमें कटे हुए प्याज़ डालें थोड़ा भूनें, फिर लहसुन, अदरक का पेस्ट, कटा टमाटर डालिए और नमक स्वादनुसार डालें उसे 4 से 5 मिनट तक मध्यम आंच पर पकाएं, जब तक की टमाटर पूरी तरह से सॉफ्ट न हो जाए| जब वह पक जाए तो
    अब फिर से पैन में, कटी हुई हरी मिर्ची डाल दीजिए और इसे कुछ देर तक मध्यम आंच पर पकाएं|
    अब उसमें लाल मिर्च फ्लेक्स डाल दीजिए और उसे मध्यम आंच पर पकने दीजिए, जब तक के तेल मिक्सर में से अलग ना हो जाए|

  3. 3

    अब उसमें सभी हरी सब्जियां डाल दीजिए, (अपनी मनपसन्द) जैसे कटे हुए गाजर, फ्रेंच बींस, ग्रीन बेल पेपर, पीली एंड रेड बेलपेपर और उसे अच्छी तरह से मिला लीजिए|
    इसे चलते रहिये जब तक की यह पूरी तरह से सॉफ्ट न हो जाए| थोडा crunchy होने दें|
    जब वह पक जाये तब उसमें हरी धनिया डाल दीजिए, काली मिर्च पाउडर डाल दीजिए और उबले हुए मैकरॉनी डाल दीजिए|

  4. 4

    अब अच्छे से सब को मिला लीजिए
    जब सब कुछ अच्छे से मिल जाए तब उसमें इटेलियन सीजीनग्स डाल दीजिए, और फिर 2tbsp मेयोनीज डालें और मिलाइए और यह आपका मैकरॉनी तैयार है सब करने के लिए|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan
पर

Similar Recipes