इंस्टेंट चूरमा लड्डू(instant churma laddu recipe in hindi)

Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt

#hd2022
#sc #week3
मेरी रेसिपी जो है जो एकदम से फटाफट बन जाए ना कोई झंझट फटाफट से चूरमा लड्डू और बहुत ही टेस्टी है मेरे घर में बच्चों को बहुत ही पसंद आती है कभी भी भूख लग गए और मैंने जब भी बाजरे का रोटी बनाई है तभी उसमें से मैंने चूरमा जरूर बनाया है बहुत ही अच्छा लगता है स्वादिष्ट लगता है

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1बाबुल बाजरे का आटा
  2. 2 चम्मचगुड
  3. 2 चम्मचघी
  4. आवश्यकतानुसार पानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले इस पर आदमी का माडा ना लें और उसमें धीरे-धीरे करके पानी डालकर आटा को गुंदे और बहुत ज्यादा मसले जितना मसलेगे हमारा बाजरे की रोटी बहुत ही अच्छी बनेगी|

  2. 2

    अब उसमें से चकले पर बाजरे का आटा छिड़क कर रोटी बना लेंगे और मिट्टी की तवी को गर्म करने के लिए रख देंगे|

  3. 3

    मीडियम आंच पर रोटी को दोनों तरफ से अच्छी तरह से सेकैगे जब हम पलटा तब उसके ऊपर थोड़ा सा पानी डालेंगे पानी वाला हाथ करके लगा देंगे|

  4. 4

    हमारी बाजरे की रोटी एकदम फुल कर तैयार है अब उसे नीचे उतार कर उसे की डाल देंगे और उसका चूरमा बना लेंगे और चूरमे में गरम भी डाल देंगे और गुड़ डाल देंगे और अच्छी तरह से मिक्स करके छोटे-छोटे लड्डू बना देंगे|

  5. 5

    तो तैयार है इंस्टेंट चूरमा लड्डू बहुत ही हेल्दी है और झटपट बन जाए हैं और उसे गुलाब की सूखी पत्तियों से गार्निश करके सर्व करेंगे|

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt
पर

Similar Recipes