बाजरी ना चरमीया(bajri na chamaiya recipe in hindi)

Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt

#Jmc #week3
मेरी रेसिपी है गेहूं और बाजरे में से बनाए हुए चरमिया उसमें अजवाइन डालकर एकदम टेस्टी लगता है

बाजरी ना चरमीया(bajri na chamaiya recipe in hindi)

#Jmc #week3
मेरी रेसिपी है गेहूं और बाजरे में से बनाए हुए चरमिया उसमें अजवाइन डालकर एकदम टेस्टी लगता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1बड़ा बाउल बाजरे का आटा
  2. 1/2बाउल गेहूं का आटा
  3. 1 चम्मचअजवाइन
  4. 1/2चम्मच हल्दी
  5. 1/2 चम्मच जीरा
  6. 1 चम्मचसाबुत धनिया पाउडर
  7. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. स्वाद अनुसारनमक
  9. 2 बड़े चम्मचमोयन के लिए तेल
  10. 2 चम्मचदही
  11. 1/2चम्मचगुड
  12. 1 चम्मचसफेद तिल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक परात में बाजरे का आटा ले उसमें गेहूं का आटा मिक्स कर दें फिर उसमें अजवाइन डाले जीरा डालें नमक डालें हल्दी डालने साबुत धनिया पाउडर लाले लाल मिर्च पाउडर डालें और अच्छी तरह से सारे आते हैं मिक्स करें|

  2. 2

    फिर उसने दही और गुड़ डालें और अच्छी तरह मिक्स कर दे फिर उसने सफेद तेल डालें सारे आटे को अच्छी तरह से मिला ले और धीरे-धीरे पानी डालकर आटा गूंद ले|

  3. 3

    अब तेल डालकर अच्छी तरह से आटे को मसले लोई बनाकर चरमीया को बेलें और तवी को गरम करके उसमें अच्छी तरह से सेके दोनों तरफ तेल डालकर सेकें|

  4. 4

    तो तैयार है गरमा गरम गेहूं और बाजरे के चरमीया इसे चटनी और चाय के साथ एंजॉय करें बहुत ही टेस्टी लगते हैं|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt
पर

Similar Recipes