ब्रेड वेज कबाब (Bread veg kabab recipe in hindi)

Abhilasha Singh
Abhilasha Singh @annapurna
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 8-10ब्रेड सालिस
  2. 5-6आलू
  3. 1गाजर
  4. आवश्यकतानुसारपत्ता गोभी
  5. 4 चम्मचअरारोट
  6. 1प्याज
  7. 1हरी शिमला मिर्च
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  10. 2 चम्मचचाट मसाला पाउडर
  11. आवश्यकतानुसारतेल या घी (तलने के लिए)

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आलू को उबालकर छील लें। गाजर और पत्ता गोभी को कद्दूकस कर लें। उसमे कटी हुई हरी शिमला मिर्च, प्याज (या जो भी सब्जी आप मिलना चाहते हो) डाल दें।

  2. 2

    ब्रेड स्लाइस को बडा तोड़ कर मिक्सी जार में डालकरदर दरदरा पीस लें।

  3. 3

    आलू को कद्दूकस या तोड़ कर अच्छे से सब्जियों में मिला दे। नमक, चाट मसाला, काली मिर्च पाउडर, को ब्रेड का बुरादा मे मिलाकर गूथ ले।

  4. 4

    एक लोई बना कर रोल कर ले या जो भी शेप में बनाना चाहते हो बना ले। एक बर्तन मे 3 चम्मच अरारोट लेकर उसमें पानी मिलाकर गाढ़ा घोल तैयार कर ले, पतला नहीं होना चाहिए।

  5. 5

    रोल को अरारोट में डिप कर के ब्रेड बुरादे में लपेट लें। इस तरह सभी रोल तैयार कर ले।

  6. 6

    कढ़ाई में तेल गर्म करके ब्रेड में लिपटे हुए सभी रोल को डीप फ्राई करने और समाज पर सुनहरा होने तक तले।

  7. 7

    चटनी या सॉस किसी के भी खाये।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Abhilasha Singh
Abhilasha Singh @annapurna
पर

Similar Recipes