वेज कबाब सब्ज़ी (Veg kabab sabzi recipe in hindi)

Safiya khan
Safiya khan @cook_12364620
Vapi

#grand
#Sabzi
/सभी सब्ज़ियों को मिलाकर कबाब बनाया है, प्याज़ ओर लहसुन के बगैर भी सब्ज़ी स्वादिष्ट बन सकती है।

वेज कबाब सब्ज़ी (Veg kabab sabzi recipe in hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

#grand
#Sabzi
/सभी सब्ज़ियों को मिलाकर कबाब बनाया है, प्याज़ ओर लहसुन के बगैर भी सब्ज़ी स्वादिष्ट बन सकती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घँटे
4 सर्विंग
  1. 4छोटी साइज़ के उबले आलू
  2. 3 बड़ी चम्मच कद्दूकस गोभी
  3. 3 बड़ी चम्मच कद्दू्कस पत्तागोभी
  4. 1गाजर
  5. 1शिमला मिर्च
  6. 1शलजम
  7. 4 बड़ी चम्मच बेसन
  8. 5कटी हरी मिर्च
  9. 50 ग्रामपनीर
  10. 6-7किशमिश
  11. 7-8काजू
  12. 1 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  13. 1 छोटी चम्मचज़ीरा पाउडर
  14. 1/2 छोटी चम्मचगरम मसाला पाउडर
  15. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  16. 1/2 छोटी चम्मचचाट मसाला
  17. 2 टेबल स्पून तेल ओर शैलो फ्राई के लिए
  18. स्वादानुसारनमक
  19. ग्रेवी के लिए
  20. 1/4नारियल
  21. 3 बड़े चम्मच मूंगफली
  22. 1टमाटर
  23. 6-7काजू
  24. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  25. 1/2 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  26. 1/2 छोटी चम्मचज़ीरा पाउडर
  27. 1/4 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  28. 1/8 छोटी चम्मच गर्म मसाला पाउडर
  29. 1 बड़ा चम्मचकॉर्न फ्लोर
  30. स्वादानुसारनमक
  31. 3 बड़े चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

1 घँटे
  1. 1

    गाजर, शिमला मिर्च, पत्तागोभी ओर फूलगोभी को कद्दूकस करें, धोकर निथार लें।

  2. 2

    एक पेन में तेल गरम करें बेसन को खुशबू आने तक सेकें, फिर कद्दूकस सब्ज़िया डालकर पकाए। पानी सूख जाए और बेसन सब्ज़ियों में मिल जाए तो गेस बंद करें और मिक्सचर ठंडा होने दें।

  3. 3

    उबले आलू को कद्दूकस करें,उसमे कद्दूकस शलजम, कटी हरी मिर्च, कटे काजू, कद्दूकस पनीर ओर कटी किशमिस डालकर मिला लें।

  4. 4

    इनके लम्बाई में गोल आकार के कबाब बनाकर हल्का कॉर्न फ्लोर में लगाकर शैलो फ्राई कर लें।

  5. 5

    एक पेन में मुंगफ़ली भून कर निकले, फिर तेल गरम करके नारियल तल कर निकाल लें। ठंडा करें, ओर भुनी मूंगफली, तले नारियल, काजू ओर टमाटर को पीसकर पेस्ट कर लें।

  6. 6

    जिस पेन में नारियल तला था उसी तेल में पिसा हुआ पेस्ट डालकर तेल छूटने तक भूने, सारे मसाले नमक डालें।

  7. 7

    थोड़ा पानी डाले और एक उबाल आने पर गैस बन्द करें, तैयार कबाब पर यह ग्रेवी डाल दे, ओर गर्म गर्म रोटी या चावल के साथ परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Safiya khan
Safiya khan @cook_12364620
पर
Vapi
I m science graduate, started loving cooking at 19 .. like to cook food from whatever is in my kitchen.
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes