वेज ब्रेड बॉल्स (Veg Bread Balls recipe in Hindi)

 Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @MrinaliniSinha96

#BR
यह बहुत जल्दी बनाने वाला ब्रेड से बना शाम का नाश्ता है. इसे आर्कषक बनाने के लिए इसमें चुकन्दर डाला है. यह पिक में जितना सुन्दर लग रहा है उससे ज्यादा सुन्दर है साथ ही टेस्टी भी है. यह ऊपर से क्रिस्पी और अन्दर से सौफ्ट है.

वेज ब्रेड बॉल्स (Veg Bread Balls recipe in Hindi)

#BR
यह बहुत जल्दी बनाने वाला ब्रेड से बना शाम का नाश्ता है. इसे आर्कषक बनाने के लिए इसमें चुकन्दर डाला है. यह पिक में जितना सुन्दर लग रहा है उससे ज्यादा सुन्दर है साथ ही टेस्टी भी है. यह ऊपर से क्रिस्पी और अन्दर से सौफ्ट है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

18 बाँल्स
  1. 8स्लाइस ब्रेड (मैदा का)
  2. 1बड़ा प्याज
  3. 1/2 छोटाशिमला मिर्च
  4. 1/2 छोटाचुकन्दर
  5. 1या स्वादानुसार हरी मिर्च
  6. 1/4 कपचावल का आटा
  7. 1/2 चम्मचअजवाइन
  8. 1/2 चम्मचसौंफ
  9. 1/2 चम्मचया स्वादानुसार मिर्च पाउडर
  10. 1/4 छोटी चम्मचहींग
  11. स्वादानुसारनमक
  12. आवश्यकतानुसार तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले ब्रेड को दोनों हाथों का प्रयोग करते हुँए छोटे छोटे टुकड़े मे तोड़ ले. प्याज और चुकन्दर को छिल ले. प्याज, चुकन्दर, शिमला मिर्च और हरी मिर्च को धो ले. थोड़े से चुकन्दर को कद्दूकस कर ले. बाकी चुकन्दर, प्याज, शिमला मिर्च और हरी मिर्च को छोटे टुकड़े मे काट लें. सभी को ब्रेड मिक्स कर दे.

  2. 2

    अब उसमें चावल का आटा, नमक, अजवाइन, हींग, सौंफ और मिर्च पाउडर मिक्स करके थोड़ा थोड़ा पानी डाल कर डोह बना ले. न ज्यादा कड़क और न ज्यादा नरम. कड़ाही गर्म करके उसमें तलने के तेल डाले (करीब 1/4 कड़ाही).

  3. 3

    जब तक तेल गर्म हो रहा है तब तक डोह से छोटे नींबू जितना दो बाँल्स बना ले.तेल जब मिडियम गर्म हो जाएँ तो आँच धीमी करके उसमें एक एक करके दोनों बाँल्स तलने के लिए डाल दे. फिर कुछ और बाँल्स बना ले.तब तक पहले की दो बाँल्स एक तरफ ज्यादा लाल (कलर बदल गया होगा) हो गए होगा उसके ऊपर बड़े चम्मच से तेल डालने के एक मिनट बाद पलट दे.फिर और बाँल्स तलने के लिए डाल दे.बॉल्स को कुछ देर टच न करें. उसके ऊपर तेल डाले. जब एक तरफ का कलर बदल जाएँ तो पलट दे.

  4. 4

    बाँल्स का कलर जैसे ही दोनों तरफ से बदल जाएँ उसे पेपर किचन टाँवेल बिछे प्लेट में निकाल लें. जब तक पहले बारी के बाँल्स तल रहे हो तब और बाँल्स बना ले. उसे और बाकी बाँल्स को पहले की तरह तल ले.

  5. 5

    इसे गर्म गर्म किसी चटनी या टौमेटो हाँट एण्ड स्वीट सॉस के साथ र्सव करे. वैसे सॉस के साथ यह ज्यादा अच्छा लगता है पर पसंद सबकी अलग अलग होती है.

  6. 6

    यह ठंडा होने के बाद सौफ्ट हो जाता है इसलिए इसे गर्म ही र्सव करना है.

  7. 7

    #नोट -- इसमें आप पत्तागोभी और गाजर भी डाल सकती है लेकिन तब आप प्याज़ की मात्रा कम कर दे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
 Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @MrinaliniSinha96
पर

Similar Recipes