ब्रेड रोल (Bread Roll recipe in hindi)

Geetha Srinivasan
Geetha Srinivasan @Rasam
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३५ मिनट
३ लोग
  1. 3बड़े आलू
  2. 4-5सफेद ब्रेड
  3. 1 कपदूध
  4. 4-5हरी मिर्च
  5. 1"टुकड़ा अदरक
  6. 2डंठल कड़ी पत्ते
  7. आवश्यकतानुसार तेल+तलने के लिए
  8. 1 छोटी चाय चम्मच राई
  9. 1 बड़ी चाय चम्मच चना दाल
  10. 1/8 छोटी चाय चम्मच हींग
  11. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

३५ मिनट
  1. 1

    आलू को उबालकर थोड़ा ठंडा होने दें, फिर तेल गरम कर छौंक लगाएं, हरी मिर्च, अदरक कड़ी पत्ते डालें, भूनें, हल्दी डालकर मिला लें, अब आलू को हाथ से मसाला कर डालें, नमक मिला लें, १ मिनट तक भूनें। अब ठंडा होने पर गोले बना लें।

  2. 2

    अब दूध और पानी मिलाकर एक घोल बना लें, उसमें ब्रेड को भिगो कर हाथ से दबा कर निचोड़ लें, अब आलू के गोले को बीच में रखकर बंद कर दें।

  3. 3

    तेल गरम करें और ब्रेड रोल को तल लें।
    मन पसंद चटनी या टमाटर सॉस के साथ मज़े ले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Geetha Srinivasan
पर

Similar Recipes