तुर‌ई की सब्जी(torai ki sabzi recipe in hindi)

Netra modi
Netra modi @cook_37640037
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
2 सर्विंग
  1. 1 किलोतोरई
  2. 1 चम्मचहल्दी
  3. 1 चम्मचजीरा
  4. 1-1/2 चम्मचधनिया
  5. 1/4 चम्मचलाल मिर्च
  6. 4हरी मिर्च
  7. 2 बड़े चम्मचतेल
  8. 1 चुटकीहींग
  9. स्वाद के अनुसार नमक

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    तोरई को छीले छील ने वाले चाकू से और ऊपर नीचे का काट दे फिर तोरई को लंबाई में 4 हिस्सों में काट दें फिर उसके थोड़े बड़े पीस काट लें जैसे मैंने की है या आप छोटे काटना चाहे तो काट सकते हैं अपने मनचाहे अनुसार गैस पर कढ़ाई रखें उसमें तेल डालें गर्म होने के लिए|

  2. 2

    तेल के गर्म होने पर उसमें हींग डालें जीरा डालें और सभी मसाले डालकर चला ले फिर उसमें कटी हुई तो रहे डालकर चलाएं और उस को ढक कर रख दें फुल फ्लेम पर इसमें पानी नहीं डालना है पानी है खुद छोड़ देती है एक दो बार बीच में चला दे फिर|

  3. 3

    फिर इसमें हरी मिर्च कटा हुआ डाल दें और ढक दें फिर चला ले हमारी तुरई बन कर तैयार है इसको आप रोटी या पराठे के साथ खाएं खाने में बहुत अच्छी लगती है और झटपट बन कर तैयार हो जाती है|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Netra modi
Netra modi @cook_37640037
पर

Similar Recipes