कॉर्न मटर पुलाव (Corn Matar Pulao recipe in hindi)

 Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @MrinaliniSinha96

#oc
#week1
कोई भी त्यौहार पूरी पुलाव के बिना पूरा नहीं होता है इसलिए मैंने बनायाकॉर्न मटर पुलाव. यह पुलाव बहुत ही टेस्टी है.

कॉर्न मटर पुलाव (Corn Matar Pulao recipe in hindi)

#oc
#week1
कोई भी त्यौहार पूरी पुलाव के बिना पूरा नहीं होता है इसलिए मैंने बनायाकॉर्न मटर पुलाव. यह पुलाव बहुत ही टेस्टी है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

2-3 सर्विग
  1. 1 कटोरा बासमती चावल या कोई खुशबू वाला चावल
  2. 1/2 कपस्वीटकॉर्न के दाने
  3. 1/4 कपमटर के दाने
  4. 1बड़ा प्याज
  5. 2.1/2 टेबल स्पून घी
  6. 1 टी स्पूनजीरा
  7. 4-5लौंग और काली मिर्च
  8. 1 इंचदालचीनी का टुकड़ा
  9. 4हरी इलायची
  10. 1तेजपत्ता
  11. 1/2 टी स्पूनदालचीनी पाउडर
  12. 20-21किशमिश
  13. 5-6 काजू
  14. 2 टेबल स्पूनअनार के दाने

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले चावल को धोकर बड़े छन्ने के ऊपर रख कर उसे जाली से ढक दे जिससे उसका पानी सूख जाए. कॉर्न और मटर से दाने निकाल लें. प्याज छिल ले. तीनों चिज को धो लें. प्याज को लम्बाई में काट लें.जब चावल का‌ पानी सूख जाए तो कड़ाही गर्म करके उसमें आधा टेबल स्पून घी डालकर चावल को धीमी या मिडियम ऑच पर भून लें.

  2. 2

    जब चावल का‌ हल्का कलर चेंज हो जाएं तो गैस ऑ‌फ कर दे. कुकर गर्म करके उसमें करीब दो टेबल स्पून घी डालकर मेल्ट करें और जीरा डालें. जीरा के चटकने के बाद प्याज़ डालकर भूनें. प्याज जैसे ही लाल होना शुरू हो मटर औरकॉर्न डाल दे.

  3. 3

    उसे थोड़ी देर भून ले. उसके बाद उसमें 2 कटोरा पानी डाल दे. लौंग, दालचीनी, काली मिर्च, तेजपत्ता, इलायची और किशमिश डाल दे. तेजपत्ता तोड़कर डाले और इलायची थोड़ा खोल कर डाले.

  4. 4

    दालचीनी पाउडर और चावल डालकर कुकर बन्द करके तेज ऑच पर एक सीटी होने तक पका लें. कड़ाही में थोड़ा सा घी डालकर काजू और किशमिश को हल्का सा भून लें.

  5. 5

    कुकर ठंडा होने के बाद ढक्कन खोलकर पुलाव को एक बार उसे स्पैचुला से हल्के हाथ से मिक्स कर लें.अबकॉर्न मटर पुलाव सर्व करने के लिए तैयार.

  6. 6

    चावल को सर्विग बाउल या प्लेट में निकाल कर भूनें हुॅए काजू, किशमिश और अनार के दाने से गार्निश कर दे.

  7. 7

    इसे आप रायता के साथ सर्व करें या फिर किसी स्पेशल ग्रेवी वाली सब्जी के साथ. मैंने इसे सब्जी के साथ टेस्ट किया और रायता के साथ खाया. मुझे रायता के साथ ज्यादा टेस्टी लगा, पुलाव का टेस्ट भी अच्छे से पत्ता चला. खाने के साथ पापड़ और सलाद भी बनाए.

  8. 8

    #नोट -- यदि आपको पुलाव को पकाते समय भी काजू डालना है तो थोड़े और काजू लें और उसे भून कर चावल पकाते समय डाल दे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
 Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @MrinaliniSinha96
पर

Similar Recipes