कश्मीरी पुलाव (Kashmiri pulao recipe in Hindi)

Gayatri Deb Lodh
Gayatri Deb Lodh @cook_20815808

#ebook2020
#state8
Jammu Kashmir
कश्मीरी पुलाव कश्मीर की एक बहुत ही स्वादिष्ट डिश है। जो फलों और ड्राई फ्रूट्स से भरपूर होते है और बहुत ही कम समय में बनकर तैयार हो जाती है। जब भी अगर कुछ खास बनाना हो या घर आए मेहमानों को जल्दी में कुछ स्वादिष्ट बनाकर परोसना हो तो ये कश्मीरी पुलाव बनाकर हम परोस सकते हैं,जो दिखने में भी और खाने में भी लाजवाब होती है।

कश्मीरी पुलाव (Kashmiri pulao recipe in Hindi)

#ebook2020
#state8
Jammu Kashmir
कश्मीरी पुलाव कश्मीर की एक बहुत ही स्वादिष्ट डिश है। जो फलों और ड्राई फ्रूट्स से भरपूर होते है और बहुत ही कम समय में बनकर तैयार हो जाती है। जब भी अगर कुछ खास बनाना हो या घर आए मेहमानों को जल्दी में कुछ स्वादिष्ट बनाकर परोसना हो तो ये कश्मीरी पुलाव बनाकर हम परोस सकते हैं,जो दिखने में भी और खाने में भी लाजवाब होती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३५ मिनट
४ लोगों के लिए
  1. 2 कपबासमती चावल
  2. 10-12काजू
  3. 10-12 बादाम
  4. 2 बड़े चम्मचकिशमिश
  5. 4 बड़े चम्मचअनार के दाने
  6. 1/2सेव
  7. 1गाजर
  8. 1/2 कपदूध
  9. 4-5केसर के धागे
  10. 3लौंग
  11. 1 छोटाटुकड़ा दालचीनी
  12. 3-4बड़ी और छोटी इलायची
  13. 1/2 चम्मचनमक
  14. 2 चम्मचघी या तेल
  15. 1प्याज

कुकिंग निर्देश

३५ मिनट
  1. 1

    कश्मीरी पुलाव बनाने के लिए --

  2. 2

    सबसे पहले चावल को अच्छे से धोकर १० मिनट के लिए भिगोकर रख दीजिए। फिर सारे आवश्यकिय सामग्री को इकठ्ठा कर लीजिए।

  3. 3

    अब गाजर और सेव को छोटे छोटे टुकड़ों में काट लीजिए,प्याज को लंबाई में काट लीजिए, अनार के दाने निकाल लीजिए। फिर कड़ाई में तेल या घी डालकर सारे ड्राई फ्रूट्स,प्याज और गाजर को भून कर निकाल लीजिए। फिर एक कटोरी में दूध लीजिए और उसमे केसर के धागे को भिगोकर रख दीजिए।

  4. 4

    अब एक कुकर में भिगोएं हुवे चावल को डाले फिर उसमे केसर दूध,लौंग,इलाइची,दालचीनी,१/२ चम्मच नमक और १ चम्मच घी डालकर उसमे १ गिलास पानी डाले और २,३ सिटी आजाने पर गैस बंद करदे और थोड़े समय बाद कुकर की गैस निकाल कर कुकर को खोल दे। एकदम खिला खिला चावल बनकर तैयार है।

  5. 5

    फिर चावल को एक कड़ाई में निकाल लीजिए और उसमे भूने हुए ड्राई फ्रूट्स,सेव,अनार के दाने,गाजर और भूने हुवे प्याज़ डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए और कुछ ड्राई फ्रूट्स और कटे हुए फल रख दे ऊपर से गार्निश करने के लिए।

  6. 6

    बस अब पुलाव को एक प्लेट में परोसे और ऊपर से बचे हुए ड्राई फ्रूट्स और सेव,अनार के दाने से अच्छी तरह से गार्निश कर लीजिए और गरमा गरम किसी भी ग्रेवी वाले सब्जी के साथ परोसे कश्मीरी पुलाव।

  7. 7

    लीजिए तैयार है हमारा कश्मीरी पुलाव 😋

  8. 8
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Gayatri Deb Lodh
Gayatri Deb Lodh @cook_20815808
पर

Similar Recipes