आलू टिक्की और छोले (aloo tikki aur chole recipe in hindi)

Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor

#oc #week1
#CHOOSETOCOOK

त्योहारों के मौसम में तरह तरह के पकवान हमारे घर में बनाते है।
आलू टिक्की चाट हम सभी को बहुत ही पसंद है इसी लिए हमारे यहाँ आज आलू टिक्की चाट बनाई गई है।

आलू टिक्की और छोले (aloo tikki aur chole recipe in hindi)

#oc #week1
#CHOOSETOCOOK

त्योहारों के मौसम में तरह तरह के पकवान हमारे घर में बनाते है।
आलू टिक्की चाट हम सभी को बहुत ही पसंद है इसी लिए हमारे यहाँ आज आलू टिक्की चाट बनाई गई है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 4बड़े आलू
  2. 1/2 चम्मचनमक
  3. २ चम्मच कोर्नफ़्लोर
  4. तलने के लिए तेल
  5. २ कप गाढ़ा दही
  6. १/२ कप इमली की चटनी
  7. १/२ कप हरी चटनी
  8. १/२ कप अनार
  9. २ कप उबले छोले
  10. १ चम्मच भुना ज़ीरा
  11. १/२ प्याज़ बारीक कटा
  12. १ चम्मच कटा हरा धनिया
  13. १ हरी मिर्च बारीक कटी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आलू को उबाल कर ठंडा करेंऔर मसाला लें और इसमें नमक और कॉर्न्फ़्लार मिला कर आटा जैसा तैयार कर लें

  2. 2

    तैयार मिश्रणसे टिक्की का आकार बनाएँ और पैन में ३ -४ चम्मच घी डाल दें।
    पैन को गरम करें और बनाई टिक्की इसमें रख कर मध्यम आँच पर करारी होने तक सेंक लें।

  3. 3

    सिंक जाने के बाद टिक्की को प्लेट में निकाल ले।
    उबाल कर रखे छोले को थोड़ा मसाला लें और इसमें प्याज़, हरी मिर्च, हरा धनिया और भुना ज़ीरा मिला दें।

  4. 4

    अब टिक्की को प्लेट में रखे थोड़ी इमली की चटनी और दही डाल दें।
    अब छोले का मिश्रण डाल दें इसके ऊपर इमली की चटनी, हरी चटनी,फेंटी दही,भुना ज़ीरा, अनार के दाने छिड़क कर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor
पर

Similar Recipes