दाल मखनी और जीरा राइस(dal makhani aur jira rice recipe in hindi)

Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor

#box #b
#ebook2021#week7

दाल के साथ दही और हरी मिर्च का इस्तेमालकिया है।—-

जैसा कि नाम से पत्ता चलता दाल मखनी मतलब मक्खन वाली दाल.
लेकिन मैंने इसमें ना तो मक्खन इस्तेमाल किया है और ना कोई क्रीम मैंने इसको क्रीमी बनाने के लिए दूध और दही का इस्तेमाल किया है और बहुत ही कम केवल १ चम्मच घी इसमें डाला है ।
इतने कम घी और बिना मक्खन और क्रीम ये दाल उतनी ही स्वादिष्ट बनती है ।
फ़्लेवर के लिए हरी मिर्च का इस्तेमाल किया है।

दाल मखनी और जीरा राइस(dal makhani aur jira rice recipe in hindi)

#box #b
#ebook2021#week7

दाल के साथ दही और हरी मिर्च का इस्तेमालकिया है।—-

जैसा कि नाम से पत्ता चलता दाल मखनी मतलब मक्खन वाली दाल.
लेकिन मैंने इसमें ना तो मक्खन इस्तेमाल किया है और ना कोई क्रीम मैंने इसको क्रीमी बनाने के लिए दूध और दही का इस्तेमाल किया है और बहुत ही कम केवल १ चम्मच घी इसमें डाला है ।
इतने कम घी और बिना मक्खन और क्रीम ये दाल उतनी ही स्वादिष्ट बनती है ।
फ़्लेवर के लिए हरी मिर्च का इस्तेमाल किया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

४०-५० मिनिट
५-६ लोग
  1. 2 कटोरीसाबूत उड़द की दाल
  2. 1/4 कटोरीराजमा
  3. २ बड़े प्याज़
  4. २ बड़े टमाटर
  5. १ १/२ कप दूध
  6. १ कप गाढ़ा दही
  7. ४ कली लहसुन
  8. १ इंच अदरक
  9. २ हरी मिर्च
  10. १ चम्मच साबुत गरम मसाला
  11. १ चम्मच लाल मिर्च
  12. १ चम्मच पिसा धनिया
  13. १/२ चम्मच भुना जीरा पाउडर
  14. १/२ चम्मच पिसा गरम मसाला
  15. नमक स्वादानुसार
  16. १ बड़ा चम्मच घी

कुकिंग निर्देश

४०-५० मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले साबुत उड़द दाल और राजमा को धो कर ८-१० घंटे पानी मै भिगो दें।

  2. 2

    भीगने के बाद ३-४ कप पानी डाल कर नमक के साथ पकने के लिए कुकर मै डाल दें ।
    पहले आँच को तेज़ रखें १ सीटी आने के बाद धीमी आँच पर १५ मिनिट तक पकाएँ बाद मै कुकर को ठंडा होने दें बाद मै ढक्कन खोल कर चेक करें दाल क़ो चमचे से हल्का दबा दें।

  3. 3

    प्याज़, लहसुन, अदरक औरहरी मिर्च को चोपर मैबारीक चोप कर लें।

  4. 4

    टमाटर को भी बारीक चोप कर लें।

  5. 5

    पैन मै १बड़ा चम्मच घी गरम करें।

  6. 6

    साबुत गरम मसाला डाल दें।

  7. 7

    इसमें कटा प्याज़, लहसुन, अदरक औरहरी मिर्च डाल कर पका लें।

  8. 8

    बाद मै टमाटर डाल कर भून लें और पिसा धनिया, पिसा भुना जीरा, गरम मसाला और लाल मिर्च डाल कर भून लें।

  9. 9

    मसाले भुन जाने के बाद १ कप गाढ़े दही को फेंट कर डाल दें और चलाते हुए पकाएँ।

  10. 10

    कसूरी मेथी और १ हरी मिर्च को बारीक काट कर डाल दें।

  11. 11

    उबली हुई दाल मै १ १/२ कप दूध डाल कर १० मिनिट पकाएँ।

  12. 12

    १०-१२ मिनिट के बाद तैयार मसाला डाल कर १० मिनिट और पकाएँ।

  13. 13

    बिना मक्खन की दाल मखनी तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor
पर

Similar Recipes