महानवमी कन्या भोग प्रसाद (हलवा,पूरी,आलू चना) (Mahanavmi kanya bhog prasad recipe in Hindi)

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

#oc
#week1
#choosetocook
नवरात्रि के पावन पर्व पर अष्टमी और नवमी के दिन माता रानी को हलवा ,पूरी , चने का भोग बनाया जाता है और कन्या भोजन कराया जाता है । मैंने भी आज माता रानी के भोग प्रसाद के लिए हलवा पूरी चना का भोग बनाया है ।

महानवमी कन्या भोग प्रसाद (हलवा,पूरी,आलू चना) (Mahanavmi kanya bhog prasad recipe in Hindi)

#oc
#week1
#choosetocook
नवरात्रि के पावन पर्व पर अष्टमी और नवमी के दिन माता रानी को हलवा ,पूरी , चने का भोग बनाया जाता है और कन्या भोजन कराया जाता है । मैंने भी आज माता रानी के भोग प्रसाद के लिए हलवा पूरी चना का भोग बनाया है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. हलवा के लिए
  2. 1 कपसूजी
  3. 1 कप या आवश्यकता अनुसारचीनी
  4. 1/2 कपघी
  5. 2 1/2 कपपानी
  6. 3-4हरी इलायची पीसी हुई
  7. आवश्यकता अनुसारकटे हुए मेवे
  8. पूरी के लिए
  9. 3 कपआटा
  10. 1 कपघी पूरी तलने के लिए
  11. आवश्यकता अनुसारपानी आटा गूथने के लिए
  12. आलू चना के लिए
  13. 1 कपकाला चना रात भर भिगोया हुआ
  14. 3आलू मध्यम आकार की
  15. 3हरी मिर्च बारीक कटा हुई
  16. 8-10करी पत्ता
  17. 3 बड़े चम्मचघी
  18. 1 चम्मचजीरा
  19. स्वादानुसारसेंधा नमक
  20. 1/2 टी स्पूनकाली मिर्च पिसी हुई
  21. आवश्यकता अनुसारधनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    हलवा बनाने के लिए कढाई में घी गर्म कर उसमें सूजी मिलाएं भूने ।

  2. 2

    जब सूजी का कलर चेंज हो जाए और अच्छी खुशबू आने लगे तो इसमें चीनी और पानी मिला कर चलते हुए पकाए जब अब इसमे इलायची और मेवे भी मिलाएं और हलवा गाढ़ा होने लगे तो और किनारे से छोडने लगे तो गैस बंद कर दे हलवा तैयार है ।

  3. 3

    पूरी के आटा गूँथ लें और 10 मिनट तक ढका कर रख दें । 10 मिनट बाद कढ़ाई में घी गर्म करे । और आटा की छोटी छोटी लोई ले कर पूरी बेल ले । सभी पूरी को सुनहरा होने तक तल ले ।

  4. 4

    भिगोया हुआ चना को अच्छी तरह से धोकर छान लें और कुकर में आलू और पानी मिला कर 3 सिटी आने तक पकाए । आलू का छिलका निकाल ले । कढ़ाई में घी गर्म कर उसमें जीरा चटकये और हरी मिर्च करी पत्ता डाल कर भूने अब इसमे आलू मिला ले और थोडा सा भून ले । फिर चना मिला कर मिक्स कर ले । अब इसमे सेंधा नमक, काली मिर्च पाउडर, धनिया पत्ती मिलाएं । और मिक्स कर ले।

  5. 5

    नवमी भोग प्रसाद तैयार है इसे माता रानी को भोग लगाए और कन्या भोजन कराये और प्रसाद सभी में बांटे । 🙏🏼🙏🏼 नवमी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🏼🙏🏼🌺🌺🌺

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes