कलाकंद (Kalakand recipe in hindi)

lata nawani malasi
lata nawani malasi @lata1995

#KCW
#choosetocook ये मिठाई मेरी सासु मां को बहुत पसंद है और करवाचौथ पर ये मैने उनके लिए बनाई है।

कलाकंद (Kalakand recipe in hindi)

#KCW
#choosetocook ये मिठाई मेरी सासु मां को बहुत पसंद है और करवाचौथ पर ये मैने उनके लिए बनाई है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
4 लोग
  1. 1 किलोफुलक्रीम दूध
  2. 1/2 किलोपनीर
  3. 1 कटोरीचीनी
  4. 1/2 चम्मचइलायची पाउडर

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले दूध को उबाल लेंगे और उसको इतना पकाना है की वो पक के आधा रह जाए

  2. 2

    अब पनीर को कस लेंगे आप हाथो से भी मैश कर सकते है ।

  3. 3

    जब दूध अच्छे से पक जाए तो उसमें पनीर मिला लेंगे को हमने कस के रखा था और अब उसको लगातार चलाते रहना है जब तक पनीर सारा दूध सोख न ले।

  4. 4

    जैसे जैसे पनीर पकता रहेगा दूध सब सोख लेगा अब इसमें चीनी मिला ले और चलाते हुए पकाएं चीनी का पानी भी सूख जाए और पनीर कड़ाई छोड़ने लगे तब गैस बंद कर ले अब हमारी मिठाई बन चुकी है

  5. 5

    किसी टीन या थाली जिसमें भी मिठाई जमानी है उसमें घी से चिकना कर ले और इस मिश्रण को उसमें डाल कर फैला दे। ऊपर से पिस्ता या कोई भी मेवा डाल कर सजा ले।कुछ घंटों केलिए जमने के लिए रख दे फिर अपनी पसंद केपीस काट कर खाए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
lata nawani malasi
पर
मुझे अच्छा लगता हैं खाना बना कर सबको खिलाना,जब अच्छा खाना खाने पर सबके चेहरे पर खुशी देखती हूं तो अलग ही खुशी मिलती है
और पढ़ें

Similar Recipes