कलाकंद (Kalakand recipe in hindi)

Rekha Devi
Rekha Devi @rekha10

#grand #sweet #stayathome
#Cookpaddessert
जब भी कही स्वादिष्ट मिठाइयों की बात आती है वहाँ कलाकंद का नाम जरूर आता है। यह एक बहुत ही स्वादिष्ट और पारम्परिक मिठाई है।कलाकंद का स्वाद मीठा और खुश्बुदार होता है। इसमें अच्छी मात्रा में मेवा और चीनी का प्रयोग किया जाता है जो सभी को पसंद आता है और सभी इसे शौक से खाते है।कलाकंद उत्तर भारत की लोकप्रिय मिठाई है।इसे आप नवरात्रि के अलावा दिवाली या अन्य किसी अवसर भी बना सकते हैं।

कलाकंद (Kalakand recipe in hindi)

#grand #sweet #stayathome
#Cookpaddessert
जब भी कही स्वादिष्ट मिठाइयों की बात आती है वहाँ कलाकंद का नाम जरूर आता है। यह एक बहुत ही स्वादिष्ट और पारम्परिक मिठाई है।कलाकंद का स्वाद मीठा और खुश्बुदार होता है। इसमें अच्छी मात्रा में मेवा और चीनी का प्रयोग किया जाता है जो सभी को पसंद आता है और सभी इसे शौक से खाते है।कलाकंद उत्तर भारत की लोकप्रिय मिठाई है।इसे आप नवरात्रि के अलावा दिवाली या अन्य किसी अवसर भी बना सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मीनट
3 सर्विंग
  1. 2 लीटरदूध
  2. 4-5 चम्मचसिरका
  3. 50 ग्राममिल्क पाउडर
  4. 150 ग्रामपिसा हुआ चीनी
  5. 1 चम्मचछोटी इलायची पाउडर
  6. 4-5बादाम सजावट के लिए

कुकिंग निर्देश

45 मीनट
  1. 1

    सबसे पहले छैना बनाएंगे। उसके लिए एक पैन या कड़ाही में 1 1/2 लीटर दूध ले और मध्यम आंच पर उबाल आने दे। फिर उसमे थोड़ा थोड़ा सिरका मिलाते हुए छैना बनाए।

  2. 2

    जब छैना अच्छे तरह बन जाए, तब उसे गैस से उतार कर थोड़ा ठंडा कर उसका पानी छान ले।

  3. 3

    1/2 लीटर दूध कढाही में गर्म कर 10 मिनट तक धीमी आंच में इसकी मात्रा आधी होने तक उबले।

  4. 4

    अब उसमे छैना मिलाऐ।

  5. 5

    फिर उसमे चीनी पाउडर मिलाकर 5-6 मिनट तक पकाऐ

  6. 6

    अब उसमे मिल्क पाउडर, इलायची पाउडर मिलाकर गाढ़ा होने तक पकाऐ।

  7. 7

    जब यह अच्छे से गाढा़ हो जाए। तब एक थाली या डिब्बे ले और उसमें घी लगाए। और यह मिश्रण एकसमान फैला ले। फिर उसके ऊपर कटे हुए बादाम सजा ले।

  8. 8

    कलाकंद को 24 घंटों तक सेट होने दे, और फिर उसे चौकोर काट ले और सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rekha Devi
Rekha Devi @rekha10
पर

Similar Recipes