कलाकंद (kalakand recipe in Hindi)

Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan

#Pr कलाकन्द एक बहुत जल्दी बनने वाली मिठाई है ये मिठाई हमारी पारम्परिक मिठाई यह उत्तर भारत की प्रसिद्ध मिठाई है जोकि कई सालों से घरों मे दुकानों पर बनती आ रही है।

कलाकंद (kalakand recipe in Hindi)

#Pr कलाकन्द एक बहुत जल्दी बनने वाली मिठाई है ये मिठाई हमारी पारम्परिक मिठाई यह उत्तर भारत की प्रसिद्ध मिठाई है जोकि कई सालों से घरों मे दुकानों पर बनती आ रही है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 से 35 मिनट
8 से 10 सर्विंग
  1. 500 ग्रामपनीर
  2. 1 छोटाडिब्बा मिल्क मेड (कडेंस्ड़ मिल्क) 400 ग्रा वाला
  3. 1 tbspइलायची पाउडर
  4. आवश्यकतानुसार पिस्ता बारीक कटा हुआ गर्निश के लिए
  5. आवश्यकतानुसार घी

कुकिंग निर्देश

30 से 35 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले पनीर को अच्छे से मैश करले ज्यादा बारीक भी न हो । जिस भी थाली या किनारी वाली ट्रे जिसमें भी जमाना हो उसे घी से चिकना कर लें!
    अब एक कढ़ाई या पैन लें उसमें थोड़ा सा घी डाले बस इतना कि इसमें कुछ चिपके नही कडेंस्ड़ मिल्क और पनीर को अच्छी तरह से मिला लें, अब गैस पर मध्यम आंच पर पकाएं, मिश्रण को लगातार चलाते रहें जब तक की यह गाढ़ा ना हो जाएं और ज्यादा भी नहीं पकाना है और इसका रंग भी सफेद रहना चाहिये।

  2. 2

    इसे पकाने में ज्यादा से ज्यादा 10 मिनट का समय लगेगा फिर इसमें इलायची पाउडर मिलाएं और अच्छी तरह से मिक्स करें और गैस बंद कर दें!
    मिश्रण को पहले से चिकना कियें हुए किनारी वाली ट्रे या कंटेनर में एकसमान फैला दें और थोड़ा सा हिलाएं,उसके ऊपर बारीक कटे हुए पिस्ता छिड़के और चम्मच की मदद से हल्का सा दबा दें!

  3. 3

    फिर उसे कमरे में ठंडा होने के बाद फ्रिज में 2 से 3 घंटों के लिए रखें! फटाफट बनने वाली कलाकंद तैयार है, ठंडा होने के बाद छोटे छोटे चौकोर टुकड़ों में काट लें और फिर इस सर्व कर सकते हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan
पर

Similar Recipes