मेथी की भूजी (methi ki bhuji recipe in Hindi)

Rita Ferna
Rita Ferna @cook_37879984

मेथी की भूजी (methi ki bhuji recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

बीस मिनट
चार लोग
  1. 2आलू (मध्यम आकार के)
  2. 1मेथी बंच (250 ग्राम)
  3. 1/2 चम्मचजीरा
  4. 1-2 चुटकीहींग
  5. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  6. 2हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
  7. 1/2 चम्मच से ज्यादा या स्वादानुसार नमक
  8. 1-2लहसुन कलियाँ
  9. 1प्याज बारीक़ कटा हुआ
  10. 1/4 चम्मचचाट मसाला
  11. 1-2 चम्मचतेल
  12. 1/2 चम्मचहल्दी

कुकिंग निर्देश

बीस मिनट
  1. 1

    मेथी के डंठल तोड़ कर साफ कर लें. पत्तियों को दो या तीन बार साफ पानी से धो कर छलनी में रख लीजिए, ताकि पत्तियों से पानी निकल जाय. मेथी को बारीक काट लीजिये. आलू को छीलकर काट लीजिए

  2. 2

    कढ़ाही में तेल डालकर गरम कीजिये. गरम तेल में हींग और जीरा डाल दीजिये, जीरा भुनने के बाद लहसुन और हरी मिर्च डालिये अब हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर डालिये. गैस धीमी कर दीजिए और प्याज़ मसाले में डालिए 1 मिनट भुनने के बाद आलू डालिए आलू पर मसाले की परत चढ़ने तक इसे मिलाइए. नमक डालकर मिला दीजिये. इसमें 2 चमचा पानी डालकर मिलाइए और ढककर 5 मिनिट तक धीमी आग पर पकने दीजिये.

  3. 3

    आलू जब आधे पक जाये तो उसमें मेथी डालकर अच्छे मिलाइये।
    और 5 से 6 मिनट तक पकने दीजिये। और गरमा गरम रोटी के साथ परोसे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rita Ferna
Rita Ferna @cook_37879984
पर

Similar Recipes