पनीर की सब्जी (paneer ki sabzi recipe in hindi)

Zaib Khan
Zaib Khan @cook_37881921
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

बीस मिनट
चार लोग
  1. 250 ग्रामपनीर
  2. 1/2 कपटमाटर प्युरी
  3. 1/3 कपतली हुई प्याज़ का पेस्ट
  4. 1/4 कपकाजू का पेस्ट
  5. 2 टी स्पूनअदरक लहसुन पेस्ट
  6. 2 टी स्पूनधनिया पाउडर
  7. 1 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  8. 1 टी स्पूनकश्मीरी लाल मिर्च
  9. 1 टी स्पूनकसूरी मेथी
  10. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  11. 1/2 टी स्पूनमसाला
  12. 1/2 टी स्पूनजीरा
  13. थोड़े से खड़े गरम मसाले
  14. 2 टेबल स्पूनतेल
  15. थोडी सी हरी धनिया

कुकिंग निर्देश

बीस मिनट
  1. 1

    पनीर बनाने के लिए सबसे पहले पनीर को टुकड़ों में काट लेंगे.

  2. 2

    कढ़ाई में तेल डालकर गरम करें उसमें प्याज़ डालें।

  3. 3

    अब कढ़ाई में पिसा हुआ मसाला डालकर अच्छे से मध्यम आंच पर चलाते हुए पकाएं।अब इसमें लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर,किचन किंग मसाला डालकर अच्छे से मिलाएं।बटर डालकर अच्छे से मिलाएं।अब इसमें पनिर कटकर के डालें।२-३मिनिट में गॅस बंद करें।

  4. 4

    तैयार है टेस्टी टेस्टी पनीर मसाला रेस्टोरेंट स्टाइल।चावल यां रोटी के साथ परोसें खुद भि खाएं और सबको खिलाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Zaib Khan
Zaib Khan @cook_37881921
पर

Similar Recipes