बिरयानी(biryani recipe in hindi)

Samreen Ali
Samreen Ali @Sam456
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. 2 कपचावल
  2. 2बड़े प्याज
  3. 1टमाटर
  4. 1हरी मिर्च
  5. 1/2, टी स्पून हल्दी पाउडर
  6. 1/2 टी स्पूनलालमिर्च पाउडर
  7. 1 टेबल स्पूनब्रियानी मसाला
  8. स्वादनुसारनमक
  9. 2 टेबल स्पूनदही
  10. 1/2 टी स्पूनजीरा
  11. 3 टेबल स्पूनऑयल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    चावल को धोकर 15 मिनट पानी मे सोक होने रख दे।

  2. 2

    टमाटर, प्याज और हरी मिर्च को बारीक काट ले।

  3. 3

    गैस पर कुकर रखे उसमे ऑयल डालकर गरम करे फिर उसमे जीरा डालकर चटकाये फिर प्याज़ डालकर 5मिनट भूने।।।

  4. 4

    फिर टमाटर और सभी मसाले डालकर भून लें।

  5. 5

    फिर दही को फेंट कर मसाले में डालकर 1मिनट भून ले।

  6. 6

    फिर उसमे चावल को डालकर मिक्स करें और4कप पानी डालकर नमक डालें और मिक्स करके 2सिटी हाई फ्लेम पर लेकर गैस ऑफ कर दे।

  7. 7

    तैयार है हमारी सिंपल कुकर ब्रियानी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Samreen Ali
Samreen Ali @Sam456
पर

Similar Recipes