अनियन बिरयानी  (onion biryani recipe in hindi)

pratiksha jha
pratiksha jha @cook_23511021
pune

#Rasoi
#Bsc
ये मैने पहली बार बनाया कुछ नया बनाते हुए जो कि बहुत ही स्वादिष्ट बना .

अनियन बिरयानी  (onion biryani recipe in hindi)

#Rasoi
#Bsc
ये मैने पहली बार बनाया कुछ नया बनाते हुए जो कि बहुत ही स्वादिष्ट बना .

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
2/3 सर्विंग
  1. 200ग्राम बासमती चावल
  2. 100ग्राम दही
  3. 1टी स्पून धनिया बारीक कटा हुआ धनिया पत्ता
  4. 1/4टी स्पून हल्दी पाउडर
  5. 1टी स्पून लाल मिर्ची पाउडर
  6. 1/4टी स्पून गरम मसाला
  7. 1टी स्पून नींबू का रस
  8. 5बड़ा साइज प्याज़
  9. 2टुकड़े लौंग
  10. 1टुकड़ा दालचीनी
  11. 1टी स्पून जीरा
  12. 2इलायची
  13. 1टी स्पून लहसुन और अदरक का पेस्ट
  14. स्वाद अनुसार नमक
  15. 2टी स्पून बिरयानी मसाला
  16. 1टेबल स्पून घी

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    चावल को धोलें २/३ घंटे भीगने दें. प्याज, टमाटर कट कर लें

  2. 2

    एक पैन में तेल गर्म करें प्याज़ तल्ले ब्राउन होने के बाद निकाल लें

  3. 3

    कड़ाई में तेल गरम करें उसमें खड़ा मसाला डालें जीरा मसाले चाटने लगे तो अदरक लहसुन पेस्ट डालें २ मिनट तक पकाएं बारीक कटा हुआ प्याज़ डालें प्याज़ के साथ अच्छे से भून लें

  4. 4

    प्याज गल जाएं दही डालें मिलते हुए मिल जाएं तो टमाटर प्युरी डाल दें २/३ मिनट तक पकाएं हल्दी पाउडर, नमक, मिर्ची पाउडर, गरम मसाला पाउडर, बिरयानी मसाला डालें मसाले अच्छे से भून लें

  5. 5

    कुकर में चावल डाल दें मिला दें १ लेयर में मसाले वाला चावल डालें २ लेयर में प्लें चावल डालें और ऊपर से प्याज़ भूना हुआ, धनियां पत्ता छीरक दें पानी आव्यकता अनुसार डाल दें घी डाल के कुकर बंद कर दिए १ सिटी लगा दें

  6. 6

    बन के तैयार हो गया ऑनियों बिरयानी ये बहुत ही स्वादिष्ट होता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
pratiksha jha
pratiksha jha @cook_23511021
पर
pune

Similar Recipes