मटर दम बिरयानी (Matar Dum Biryani recipe in Hindi)

Chef Jatin Singh
Chef Jatin Singh @cook_26426747
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2-3 लोग
  1. 1.5 कपचावल
  2. 1 कटोरीउबले मटर
  3. 1तेज पत्ता
  4. 2प्याज कटा हुआ
  5. 1 टेबल स्पूनदही
  6. 1 टेबल स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  7. 1 टेबल स्पूनजिंजर गार्लिक पाउडर
  8. 1/2 टेबल स्पूनहल्दी
  9. 1 टेबल स्पूनबिरयानी मसाला
  10. 1/2 टेबल स्पूनगरम मसाला
  11. 1/2 टेबल स्पूनधनिया पाउडर
  12. स्वादानुसारनमक
  13. 2 टेबल स्पूनमस्टर्ड ऑयल
  14. 4-5 टेबल स्पूनरेफइंड ऑयल
  15. 1 कपमिल्क
  16. आवश्यकतानुसार फूड कलर
  17. आवश्यकतानुसारकेवड़ा
  18. आवश्यकतानुसारपानी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    चावल को 5-10 मिनट टक भिगो दे.

  2. 2

    फिर एक पैन में पानी में नमक और तेज पत्ता डाल के उसे खोला ले.

  3. 3

    जब पानी उबले होने लगे तब उसमे चावल डाल के उसे पक्का ले फिर उसे छान ले.

  4. 4

    फिर प्याज़ को पीस ले.

  5. 5

    फिर एक चीज़ में दही नमक मस्टर्ड ऑयल और सारे मसाले डाल के मिला ले.

  6. 6

    फिर मसाले को मिला ले उसमे मटर डाल के चला ले फिर उसे 5 मिनट के लिए फ्रीज़ मे रख दे.

  7. 7

    फिर एक कढ़ाई में रेफइंड ऑयल गर्म कर ले फिर उसमे प्याज़ डाल डाल के उसे भुन ले.

  8. 8

    फिर सभी मसाले को पानी के साथ डाल के मिला ले.

  9. 9

    फिर उसको प्याज़ में डाल के उसे भुन ले.

  10. 10

    फिर उसमे मटर वाला पेस्ट डाल के ऑयल छोड़ने तक उसे भुन ले.

  11. 11

    फिर उसमे पानी डाल के ढक के पक्का ले.

  12. 12

    फिर ऑयल छोड़ने तक उसे भुन ले.

  13. 13

    फिर दम लगाने के लिए एक तह चावल की एक तह सब्जी की डाले फिर उसमे मिल्क डाले.

  14. 14

    फिर उसमे फ़ूड कलर केवड़ा ईसन और तड़का लगा के उसे दम पर रख दे.

  15. 15

    फिर उसे सर्व करे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Chef Jatin Singh
Chef Jatin Singh @cook_26426747
पर

Similar Recipes