ब्रेड वेज रोल (Bread veg roll recipe in Hindi)

Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010

ब्रेड वेज रोल (Bread veg roll recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
सोलह रोल्स
  1. 16पीस ब्रेड
  2. 4उबले आलू
  3. 1गाजर
  4. 1प्याज
  5. थोड़ी सी पत्ता गोभी
  6. थोड़े से मटर
  7. 1 चम्मचराई
  8. 1 चम्मचजीरा थोड़ा सा कडीपत्ता
  9. थोडा सा हरा धनिया
  10. आवश्यकतानुसारतेल तलने के लिए
  11. स्वादानुसारनमक
  12. स्वादानुसारलाल मिर्च
  13. आवश्यकतानुसारहल्दी
  14. 1 चम्मचअमचूर पाउडर

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    सभी सब्जियों को बारीक काट लें
    कढ़ाई में एक बड़ा चम्मच तेल गरम करें
    उसमें राई जीरा कड़ी पत्ता डाल कर प्याज़ को थोड़ा लाल होने तक पकाएं
    उबले आलू को मैश करके डालें और सूखे मसाले डालकर अच्छे से मिलाएं और चार पांच मिनट तक पकाएं
    हरा धनिया डालें

  2. 2

    ब्रेड के किनारे को काट ले
    ब्रेड को पानी में डालकर निकाल ले दबाकर अतिरिक्त पानी निकाल ले
    बीच में थोड़ा आलू वाला मिश्रण डालें और अच्छी तरह से बंद कर दें
    गर्म तेल में सुनहरा ब्राउन होने तक तलें

  3. 3

    इसी प्रकार सारे रोल्स को तले
    टोमाटोकेचअप के साथ परोसें
    यह ठंडा होने पर भी उतना ही स्वादिष्ट लगता है

  4. 4

    यह पिकनिक पर ले जाने का एक स्वादिष्ट और बढ़िया आप्शन है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010
पर

Similar Recipes