राजस्थानी स्पेशल कैर-सांगरी 'पंचकूटे' की सब्ज़ी

Isha mathur
Isha mathur @cook_34779618

केर सांगरी की सब्जी और पंचकुटा  एक शाही सब्जी है। ये रेगिस्तान में उगने वाले  विशेष प्रकार के पौधों पर लगने वाले फल हैं।

राजस्थान में इनको सुखाकर पूरे साल सब्जी की तरह काम में लिया जाता है। पंचकूटे की सब्जी केर , सांगरी , कुमटिये , गुंदे ( लसोड़े ),साबुत लाल मिर्च और अमचूर को मिलाकर बनाई जाती है। इसे ही पंचकूटे की सब्जी Pachkute Ki Sabji के नाम से जाना जाता है।
यह एक शाही सब्जी का रूप ले चुकी है। केर सांगरी की पचकूटे वाली सब्जी शादी , पार्टी व त्यौहार के अवसर पर बनाई जाती हैं। यह सब्जी जल्दी खराब नहीं होती हैं इसीलिए इसे पिकनिक या यात्रा पर बना कर ले जा सकते हैं,ये फ्रिज में 10 दिन और बिना फ्रिज के 3 -4 दिन तक चल जाती है सूखी

राजस्थानी स्पेशल कैर-सांगरी 'पंचकूटे' की सब्ज़ी

केर सांगरी की सब्जी और पंचकुटा  एक शाही सब्जी है। ये रेगिस्तान में उगने वाले  विशेष प्रकार के पौधों पर लगने वाले फल हैं।

राजस्थान में इनको सुखाकर पूरे साल सब्जी की तरह काम में लिया जाता है। पंचकूटे की सब्जी केर , सांगरी , कुमटिये , गुंदे ( लसोड़े ),साबुत लाल मिर्च और अमचूर को मिलाकर बनाई जाती है। इसे ही पंचकूटे की सब्जी Pachkute Ki Sabji के नाम से जाना जाता है।
यह एक शाही सब्जी का रूप ले चुकी है। केर सांगरी की पचकूटे वाली सब्जी शादी , पार्टी व त्यौहार के अवसर पर बनाई जाती हैं। यह सब्जी जल्दी खराब नहीं होती हैं इसीलिए इसे पिकनिक या यात्रा पर बना कर ले जा सकते हैं,ये फ्रिज में 10 दिन और बिना फ्रिज के 3 -4 दिन तक चल जाती है सूखी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 100 ग्रामसूखी सांगरी
  2. 100 ग्रामबारीक सूखे कैर
  3. 100 ग्रामकुमटिया
  4. 50 ग्रामसूखे लसोड़े
  5. 5-6साबूत सूखी लाल मिर्च
  6. 3-4पीस सूखी अमचूर
  7. 3-4 बड़ा चम्मच किशमिश
  8. 1.5 छोटा चम्मचनमक,धनिया पाउडर,लाल मिर्ची पाउडर
  9. 1/2 +1/4 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 1/4 छोटा चम्मचहींग
  11. 1 छोटा चम्मचअमचूर पाउडर
  12. 4 बड़ा चम्मच तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सभी सूखी सब्ज़ियों को पानी में 8 घण्टे के लियो भिगो दें।

  2. 2
  3. 3

    इस में 1.4tsp हल्दी पाउडर डालकर इसे 8-10 मिनट में के लिए उबाल लें।

  4. 4

    इसे छानकर दो तीन बार साफ पानी से धो लें। कड़ाही में तेल गर्म करें, हींग डाले,और सभी उबली हुई सब्ज़ियों को डाले, सारे मसाले मिलाये।

  5. 5

    आधा कप पानी मिलाकर ढक कर मसाले पकने और पानी सूखने तक पकाएं।

  6. 6

    अमचूर पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें, सब्ज़ी को ठंडी करके स्टोर करे।

  7. 7

    पंचकुटे की सब्ज़ी को छोटी पूरी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Isha mathur
Isha mathur @cook_34779618
पर

Similar Recipes