उड़द चने की दाल(UDAD CHANE KI DAL RECIPE IN HINDI)

Marie rose
Marie rose @cook_37902268

उड़द चने की दाल(UDAD CHANE KI DAL RECIPE IN HINDI)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२० मिनट
  1. 100 ग्रामउड़द की दाल
  2. 50 ग्रामचने की दाल
  3. 1-2 टेबल स्पूनघी
  4. 1-2टमाटर
  5. 1प्याज
  6. 2-3हरी मिर्च
  7. 1 इंचअदरक लम्बा टुकड़ा
  8. 1-2चुटकीहींग
  9. 1/2 छोटा चम्मचजीरा
  10. 1 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  11. 1 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  12. 1/2 छोटी चम्मचगरम मसाला
  13. 1/2 छोटी चम्मचसे कम लाल मिर्च पाउडर
  14. स्वाद अनुसारनमक
  15. आवश्यकता अनुसार बारीक कटा हुआ हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

२० मिनट
  1. 1

    हमने यहां एक कप उड़द और चने की दाल ली है इसको बनाने से पहले 1 घंटे के लिए पानी में भिगो दें| अब इसको प्रेशर कुकर में हल्दी और नमक डालकर उबले कर लें |

  2. 2

    दाल तड़का लगाने के लिए प्याज, टमाटर, अदरक, लहसुन और हरी मिर्च को बारीक काट लें|कढ़ाई में घी डालकर गर्म करें उसमें जीरा, लहसुन और प्याज़ डालकर अच्छे से भून लें | फिर उसमें टमाटर, अदरक हरी मिर्च डालकर अच्छे से भून लें जब तक घी अलग न जाए और फिर दाल को डाल दे|

  3. 3

    हमारी उड़द चने की दाल बन गई है इसको अब एक बाउल में निकाल कर हरे धनिया से गार्निश करें उड़द चने की दाल तैयार है| इसे आप चपाती और नाम के साथ परोसे और खाएं|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Marie rose
Marie rose @cook_37902268
पर

Similar Recipes