काली उड़द और चने की दाल (kali urad aur chane ki dal recipe in Hindi)

Rashmi
Rashmi @dolly001

#2022#w1
मैंने बनाई है काली उड़द की दाल में चने की दाल मिलाकर। और इसके साथ हैं चटपटे भुने हुए आलू मक्का की रोटी और सलाद। जब तक उड़द चने की दाल के साथ मक्का की रोटी ना हो तो खाने का जायका नहीं आता है।

काली उड़द और चने की दाल (kali urad aur chane ki dal recipe in Hindi)

#2022#w1
मैंने बनाई है काली उड़द की दाल में चने की दाल मिलाकर। और इसके साथ हैं चटपटे भुने हुए आलू मक्का की रोटी और सलाद। जब तक उड़द चने की दाल के साथ मक्का की रोटी ना हो तो खाने का जायका नहीं आता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 कटोरी काली उड़द की दाल,
  2. आवश्यकतानुसार चने की दाल
  3. 2टमाटर कद्दूकस करें,
  4. 2हरी मिर्च बारीक कटीं
  5. 1/2 टुकड़ाअदरक का बारीक कटा,
  6. 1/2 छोटी चम्मच मेथी दाना
  7. 2 चम्मचदेसी घी,
  8. स्वाद अनुसार नमक
  9. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 1 चुटकीहींग,
  11. 1/2 चम्मच जीरा पाउडर
  12. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  13. 1 चम्मचकटा हुआ हरा धनिया
  14. आलू बनाने की सामग्री
  15. 4उबले हुए आलू,
  16. 2 चम्मच सरसों का तेल
  17. आवश्यकतानुसारथोड़ा सा राई दाना,
  18. आवश्यकतानुसार थोड़ा सा कडीपत्ता
  19. 2बारीक कटी हरी मिर्च,
  20. 1/2 नींबू का रस
  21. आवश्यकतानुसारजरा सा गरम मसाला,
  22. मक्का की रोटी बनाने के लिए
  23. 1 कटोरी मक्का का आटा
  24. सलाद के लिए
  25. 1 मूली
  26. 1 गाजर सजाने के लिए
  27. 1हरी मिर्च

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    उड़द की दाल और चने की दाल को साफ करके आधे घंटे के लिए भिगो कर रख दीजिए। जब आप उड़द की दाल भिगोए तब इसमें जैसे दाने मेथी के डाल दीजिए

  2. 2

    आलू को उबालकर छिलका छीन लीजिए कढ़ाई में तेल डालिए जब तेल गरम हो जाए इसमें हींग राई दाना करी पत्ता कटी हुई हरी मिर्च डालकर कटे हुए आलू के टुकड़े डालिए और अच्छी तरह से चला दीजिए फिर इसमें लाल मिर्च नमक डालकर चला ले। आलू को हल्का सुनहरा होने तक भून लीजिए इसके बाद गैस बंद कर दें और इसमें नींबू का रस गरम मसाला मिला दीजिए भुने हुए आलू तैयार हैं

  3. 3

    आधे घंटे बाद भीगी हुई दाल को अच्छी तरह से साफ पानी से निकाल दें प्रेशर कुकर में दाल को डालें इसके अंदर हल्दी और नमक डालें आधा गिलास पानी डालकर दाल गलने तक सीटी लगा ले।

  4. 4

    अब गैस पर कढ़ाई रखें और इसमें दो चम्मच देसी घी डालें जब भी गरम हो जाए तब इसमें हींग जीरा डालें और कद्दूकस करे हुए टमाटर हरी मिर्च अदरक डालकर अच्छी तरह से भून
    ले।

  5. 5

    अब इन भुने हुए टमाटर में स्वाद अनुसार हल्का सा नमक डालें लाल मिर्च पाउडर डालें और जब हमारा मसाला अच्छी तरह से भून जाए और घी छोड़ने लगे तब इसमें दाल को डालें और थोड़ा गाढ़ा होने तक दाल को उबालें जब दाल मैं अच्छा सा रंग आ जाए तब गैस को बंद कर दो और इसके अंदर कटा हुआ हरा धनिया डाल दो।

  6. 6

    अब हमें मक्का की रोटी तैयार करनी है सर्वकरने के लिए उड़द चने की दाल के ऊपर थोड़ा सा देसी घी डालें इससे इसका जायकाऔर बढ़ जाता है। तैयार है हमारा उड़द चने की दाल भुने हुए आलू मक्का की रोटी साथ में हरे धनिए की चटनी और सलाद।

  7. 7
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rashmi
Rashmi @dolly001
पर

Similar Recipes