लाल मसूर की दाल(lal masoor ki dal recipe in hindi)

Kapil verma
Kapil verma @cook_37927991
शेयर कीजिए

सामग्री

१५ मिनट
  1. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  2. आवश्यकता अनुसार हरी धनिया
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 100 ग्रामलाल मसूर दाल
  5. 2हरी मिर्च
  6. 1 चुटकीहींग
  7. 2 चम्मचदेसी घी
  8. 1/2 चम्मचहल्दी
  9. 1टमाटर

कुकिंग निर्देश

१५ मिनट
  1. 1

    लाल मसूर की दाल को धोकर नमक हल्दी और पानी डालकर एक सीटी लगाकर पका लेंगे टमाटर का पेस्ट बना लें|

  2. 2

    एक फ्राइंग पैन में घी डालेंगे फिर उसमें हींग, जीरा, पिसे हुए टमाटर, हरी मिर्च डालकर फ्राई करेंगे, आधा चम्मच लाल मिर्च पाउडर डालेंगे और अच्छे से मिक्स कर |

  3. 3

    कुकर खोलकर इस तैयार तड़के को दाल में डालें और अच्छी तरह चलाएं ऊपर से हरा धनिया डालें|

  4. 4

    अब लाल मसूर की दाल को गरम गरम रोटी के साथ परोसें |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kapil verma
Kapil verma @cook_37927991
पर

Top Search in

Similar Recipes