मूंग,लाल मसूर की दाल (moong lala masoor ki dal recipe in Hindi)

Veena Chopra
Veena Chopra @veena31

#mys#b
मसूर दाल वजन कम करने में फायदेमंद और वजन बदने में कफ दोष को कारण माना गया है मसूर दाल का सेवन वजन कम करने में सहयोगी होता है क्युकी इसमें कफ शामक गुण पाया जाता है साथ ही इसका लघु गुण होने के कारण यह सुपाच्य होती है जिसकी वजह से यह जल्दी हजम हो जाती है

मूंग,लाल मसूर की दाल (moong lala masoor ki dal recipe in Hindi)

#mys#b
मसूर दाल वजन कम करने में फायदेमंद और वजन बदने में कफ दोष को कारण माना गया है मसूर दाल का सेवन वजन कम करने में सहयोगी होता है क्युकी इसमें कफ शामक गुण पाया जाता है साथ ही इसका लघु गुण होने के कारण यह सुपाच्य होती है जिसकी वजह से यह जल्दी हजम हो जाती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4,5 लोग
  1. 1/2 कपमूंग दाल
  2. 1/2 कपलाल मसूर डाल
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1 चुटकी भर हींग
  5. 1 चम्मचजीरा
  6. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1प्याज कटी तड़कें के लिए
  9. 1 चम्मचलहसुन पेस्ट
  10. 2हरी मिर्च कटी हुई
  11. आवश्यकतानुसारदेसी घी

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    मूंग मसूर दाल को 1/2 घंटा पहले भिगो कर रख दे

  2. 2

    कुकर में दाल पानी डाले हींग,हल्दी,नमक मिला कर 1व्हिस्ल लगा ले उसके बाद दाल को खोलकर पकाए

  3. 3

    पैन में देसी घी डाले जीरा हरी मिर्च काट कर डाले लहसुन,प्याज भी काट कर डाले और भून ले

  4. 4

    लाल मिर्च डाले जब तड़का भून जाए मूंग,मसूर भी मिला दे कटी धनिया पत्ती से गार्निश कर उपर से देसी घी डाले और चपाती के साथ सर्व करे

  5. 5

    मूंग मसूर दाल तैयार है।इसे प्लेट में लगा कर हरी चटनी के साथ सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Veena Chopra
Veena Chopra @veena31
पर

Similar Recipes