पाव भाजी (Pav bhaji recipe in Hindi)

Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649

#hn #Week4
भाजी को मैने पहले कुकर में उबाल लिया है

पाव भाजी (Pav bhaji recipe in Hindi)

#hn #Week4
भाजी को मैने पहले कुकर में उबाल लिया है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
3 लोग
  1. 1पैकेट पाव
  2. 3आलू बड़े साइज के
  3. 3गाजर
  4. 1शिमला मिर्च
  5. 2बड़ा प्याज
  6. 2 टेबल स्पूनहरा मटर
  7. 1 छोटाफूल गोभी
  8. 5हरी मिर्च बारीक कटी
  9. 4टमाटर
  10. 7कली लहसुन की बारीक कटी
  11. 1 छोटाटुकड़ा अदरक कद्दूकस किया
  12. 1 छोटाचुकंदर कलर के लिए
  13. 3 टेबल स्पूनबटर
  14. 1 टेबल स्पूनदेशी घी
  15. 1 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  16. 1 टेबल स्पूनपाव भाजी मसाला
  17. 2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  18. 1 टेबल स्पूनधनिया पत्ती
  19. 1निबू
  20. नमक स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सभी सब्जियों को अच्छे से धुले और छोटे छोटे टुकड़े में काट लें, प्याज हरी मिर्च, लहसुन, टमाटर, धनिया पत्ती को बारीक काट लें।

  2. 2

    अब कुकर में सब्जियों को डाले और 2 कप पानी डाल दे नमक हल्दी डाले चुकंदर को भी बारीक काट कर डाल दे 3 सीटी लगाए।

  3. 3

    अब भाजी बनाने के लिए गैस पर कराही रखे 1 टेबल स्पून देशी घी डाले और 1 टेबल स्पून बटर डाले अब बारीक कटी हरी मिर्च, प्याज और लहसुन को डाले, अदरक को भी कद्दूकस कर डाले।

  4. 4

    सभी को गोल्डन होने तक भूनें, अब कटे हुए टमाटर को भी डाल दे सोते करे, मटर भी डाल दे।

  5. 5

    अब सारे मसाले डाले नमक हल्दी भी डाल दे नमक भाजी में भी डाला था तो अंदाज से डाले और अच्छे से भुने।

  6. 6

    कुकर का ढक्कन खोले और सब्जियों को कलछी से थोड़ा मैश करे और अब उसे कराही में पलटे।

  7. 7

    थोड़ा पानी डाले और उसे पकाए,मैशर से सारी सब्जियों को मैश करे, धनिया पत्ती डाले गैस बंद करे।

  8. 8

    अब पाव को सेकने के लिए गैस पर तवा रखे फ्लेम जरूरत के हिसाब से करे 1/2 टेबल स्पून देशी घी और 1/2 टेबल स्पून बटर डाले अब थोड़ा सा भाजी डाल दे मिक्स करे अब पाव डाले और उलट पलट सेके, इसी तरह सारे पाव सेंक ले ।

  9. 9

    रेडी है टेस्टी पाव भाजी प्लेट में निकाले एक तरफ भाजी रखे उसपर बटर डाले साइड में कटी हुई प्याज़ और नींबूरखे और पाव के साथ सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649
पर

Similar Recipes