मुरमुरा चिक्की (Murmura chikki recipe in hindi)

Marwadi Kitchen ( Manisha Agrawal )
Marwadi Kitchen ( Manisha Agrawal ) @Marwadi_Kitchen

#DC #WEEK3
मुरमुरा चिक्की बनाना बहुत ही आसान है, में सर्दियों में हमेशा इसे घर पर ही बनाती हूं। मेरे यह तो, जब भी इसे बनाओ सबको को इतनी पसंद आती है कि एक हो दिन में खतम हो जाती है।

मुरमुरा चिक्की (Murmura chikki recipe in hindi)

#DC #WEEK3
मुरमुरा चिक्की बनाना बहुत ही आसान है, में सर्दियों में हमेशा इसे घर पर ही बनाती हूं। मेरे यह तो, जब भी इसे बनाओ सबको को इतनी पसंद आती है कि एक हो दिन में खतम हो जाती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1/2घंटा
4सर्व
  1. 150 ग्राममुरमुरा
  2. 150 ग्रामगुड़
  3. 2 छोटी चम्मचघी

कुकिंग निर्देश

1/2घंटा
  1. 1

    मुरमुरा चिक्की बनाने के लिए सबसे पहले गैस पर कड़ाही को घी डालकर गर्म करें अब इसमें मुरमुरा डालें और 5मिनिट भूनें।

  2. 2

    अब मुरमुरा कड़ाई से एक बर्तन में निकाल लें। अब कड़ाई को फिर से गैस पर गर्म करें और उसमे एक छोटी चम्मच घी डाल दें अब gud डालकर धीमी आंच पर चलाएं।

  3. 3

    गुड़ की चाशनी बनाए जैसा चित्र में दिखाया है एक छोटी चम्मच गुड़ को पानी मै डालकर देखें गोली बन रही है या नहीं।

  4. 4

    देखें 10मिनिट लगातार चलाते हुए गोली बन गई है अब इस गुड़ चाशनी में मुरमुरा डालें और अच्छी तरह मिलाएं। अब गैस बन्द कर दे।

  5. 5

    अब एक प्लेट मैं थोड़ा घी लगाएं और तैयार मुरमुरा गुड को प्लेट मैं फ़ैला दे अब कटोरी से इसको दबा कर एक सा कर ले और 1/2घंटा के लिऐ ठंडा होने दें।

  6. 6

    1/2घण्टे बाद कुरकुरी चिक्की तैयार है अब एक एयर टाइट डिब्बे में रखे और जब मन हो तब खाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Marwadi Kitchen ( Manisha Agrawal )
पर

Similar Recipes