बेसन ड्राई फ्रूटस शीरा(besan dry fruits sheera recipe in hindi)

Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977

#DIW इम्यूनिटी बूस्टर शीरा
#Win #Week4
सर्दियों में इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए बेसन का शीरा बहुत ही अच्छा होता है जिसे गरम गरम पिया जाता है जिसमें ड्राई फ्रूट्स और हर्ब्स मिक्स होती है और यह शरीर को गर्मी देता है और स्वादिष्ट तो होता ही है|

बेसन ड्राई फ्रूटस शीरा(besan dry fruits sheera recipe in hindi)

#DIW इम्यूनिटी बूस्टर शीरा
#Win #Week4
सर्दियों में इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए बेसन का शीरा बहुत ही अच्छा होता है जिसे गरम गरम पिया जाता है जिसमें ड्राई फ्रूट्स और हर्ब्स मिक्स होती है और यह शरीर को गर्मी देता है और स्वादिष्ट तो होता ही है|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20-25 मिनिट
4 व्यक्ति
  1. 1छोटी कटोरी बेसन
  2. 1/2 कटोरीघी
  3. 1/2 कटोरीड्राई फ्रूट बादाम और काजू किशमिश कटे हुए
  4. 2-3लौंग, 3-4 काली मिर्च
  5. 7-8तुलसी के पत्ते
  6. 1/2 चम्मचअजवाइन
  7. 3/4 कटोरीचीनी/ गुड़ या स्वादानुसार
  8. 2 गिलासपानी

कुकिंग निर्देश

20-25 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले हम कड़ाही में घी गर्म करेंगे और उसमें बेसन डालकर उसको धीमी आंच पर सकेंगे|

  2. 2

    जब हमारा बेसन थोड़ा सा सिकने लगेगा तब हम इसमें काली मिर्च लौंग कुट कर डालेंगे और साथ में अजवाइन भी|

  3. 3

    एक दो मिनट और सेकने के बाद हम उस में तुलसी के पत्ते डालेंगे तोड़कर
    और अब हम इसे एक 2 मिनट और फ्राई करेंगे जब तक कि हमारा बेसन अच्छे से सीक ना जाए|

  4. 4

    बेसन के अच्छे से सीकने के बाद हमें इसमें पानी डालेंगे
    इक उबाल आने के बाद हम इसमें ड्राई फ्रूट्स डालेंगे|

  5. 5

    और फिर हम इसमें चीनी ऐड करेंगे और इसे अच्छे से पकाएंगे|

  6. 6

    2 मिनट अच्छे से पकाने के बाद हम इसे गरमा-गरम सर्व करेंगे यह बहुत ही स्वादिष्ट लगता है और इम्यूनिटी बूस्टर तो है ही|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977
पर

Similar Recipes