विंटर स्पेशल फ्राईड राइस(winter special fried rice recipe in hindi)

Rakhi Gupta
Rakhi Gupta @rakhigupta

विंटर स्पेशल फ्राईड राइस(winter special fried rice recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1/2घंटा
4लोगों के लिए
  1. 250 ग्रामसोनाचुर चावल
  2. 1बड़ा कटोरी मिक्स सब्जी (फुलगोभी, मटर,फरसबीन, शिमला मिर्च)
  3. 1बड़ा प्याज़ लम्बाई में कटा हुआ
  4. 7-8लहसुन बारीक कटा हुआ
  5. स्वाद के अनुसारनमक
  6. 1 चमचवेनिगर
  7. 2 चमचटमाटर सॉस
  8. 1 चमचचिल्ली सॉस
  9. 2बड़ा चमच रिफाइंड तेल
  10. 1 चमचगोल मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

1/2घंटा
  1. 1

    सभी सामग्री को एक जगह इकट्ठा कर ले। एक कडाही में तेल डालकर गर्म कर ले फिर उसमे कटा हुआ लहसुन लाल होने तक सेंक ले फिर उसमे कटा हुआ प्याज़ डालकर थोड़ा सा भुने और फिर उसमे मिक्स सब्जी को डालकर तेज आच पर चलाते हुए थोड़ा सा भुने ।

  2. 2

    जब सब्जी भुन जाए तो उसमे नमक, गोल मिर्च पाउडर डालकर मिला ले। फिर सॉस और वेनिगर डालकर चला ले फिर उसमे चावल जिसे मैने पानी में डालकर पकाया था डालकर अच्छी तरह से भुन ले।

  3. 3

    फटाफट तैयार होने वाला ये डिस आप जरूर बनाए। ये बहुत ही स्वादिष्ट होती हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rakhi Gupta
Rakhi Gupta @rakhigupta
पर
मुझे नये डिस बनाना और खिलाना बहुत पसंद है ।
और पढ़ें

Similar Recipes