विंटर स्पेशल आलू मटर सोयाबीन (winter special aloo mutter soybean recipe in hindi)

sonia sharma
sonia sharma @HomeCookedDishes
यूपी मुज़फ़्फ़रनगर

विंटर स्पेशल आलू मटर सोयाबीन (winter special aloo mutter soybean recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
5 लोग
  1. 2बड़े आलू
  2. 2टमाटर
  3. 2 टेबल स्पून छोटी सोयाबीन बड़ी
  4. 2 टेबल स्पून हरी मटर
  5. 1बड़ा प्याज़
  6. 1 हरी मिर्च
  7. 1 टी स्पून देगी मिर्च
  8. 1 स्पून अदरक लहसुन का पेस्ट
  9. 1 स्पून कटा हरा धनिया
  10. 1 टेबल स्पून तेल या घी
  11. नमक स्वाद अनुसार
  12. 1 स्पून पिसी सौंफ धनिया पाउडर
  13. 1/2 टी स्पून हल्दी

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    यह सब्ज़ी सर्दी आने पर बनाती हूँ जब मटर आती है आलू को अपनी पसंद से काट ले मैंने सभी सब्ज़ी को धोकर आलू को लम्बा काटा ओर टमाटर को काटकर कढ़ी पट्टा भी उसमें काट लिया ।

  2. 2

    सोया बिन को धोकर भिगो कर सारा गन्दा पानी निकाल लिया था।

  3. 3

    अब मैंने तेल को गरम कर हींग जीरा तड़का कर उसमें टमाटर ओर मसाले डालकर तेल छोरने तक पकाया हल्दी पाउडर कम डालती हूँ मसाला कम डालने से सब्ज़ी संवाद बनती है चार सिटी आने पर हरा धनिया डालकर रोटी पराठा आदि के साथ खाएँ ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
sonia sharma
sonia sharma @HomeCookedDishes
पर
यूपी मुज़फ़्फ़रनगर
मैं जॉब करती हूँ न्यू डिश बनाना ओर सबको खिलाना मेरा शोक है।
और पढ़ें

Similar Recipes