विंटर स्पेशल वेज पुलाव (Winter special veg pulao recipe in Hindi)

Gunjan Chhabra
Gunjan Chhabra @cook_18819492
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपचावल (साफ करे हुए और भीगे हुए)
  2. 1 कपदही
  3. 2,3गाजर
  4. 1गोभी फ़ूल
  5. 1 कपमटर
  6. 1शिमला मिर्च
  7. 1/4 कपसोया बिन बड़ी
  8. 2-3प्याज
  9. 2-3हरी मिर्च
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 1/ 4 चम्मच हल्दी
  12. 1/ 4 चम्मच लाल मिर्च
  13. 1/ 4 चम्मच गरम मसाला
  14. 1 / 4 चम्मच मसाला ए मैजिक
  15. 1/ 4 चम्मच कसूरी मेथी
  16. 1/ 4 चम्मचभुना जीरा
  17. 1 / 4 चम्मच किचन किंग मसाला
  18. 1 चम्मचबटर
  19. 1/ 4 चम्मच काली मिर्च
  20. 1/ 4 चम्मच काला नमक
  21. 1 चम्मचबिरयानी मसाला
  22. 2तेज पत्ता
  23. 1दालचीनी का टुकड़ा
  24. 2हरीइलायची
  25. 3-4 चम्मचघी
  26. 2 ग्लासपानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले सभी सब्जियों को धो कर काट ले और सोया बिन बड़ी को 30 मिनट के लिए भीगो दे

  2. 2

    अब सभी सब्जियों और बड़ी का पानी निचोड़ के सभी मसाले और दही डालके मैरेनेट करके 30 मिनट तक ढककर छोड़ दें।

  3. 3

    अब एक भारी तले के बर्तन में घी डालकर खड़े मसाले और प्याज़ को भूरा होने तक भुने और सभी सब्जियों डालके 10 मिनट तक तेज आंच पर पकने दें।

  4. 4

    अब भीगे हुए चावल और 2 गिलास पानी डालकर चावल पाक ले।

  5. 5

    तैयार है आपके मिक्स वेज चावल

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Gunjan Chhabra
Gunjan Chhabra @cook_18819492
पर

Similar Recipes