वेजिटेबल कॉर्न सूप (Vegetable corn soup recipe in hindi)

Falak Numa
Falak Numa @cook_falak

वेजिटेबल कॉर्न सूप (Vegetable corn soup recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 से 20 मिनट
3 लोग
  1. 2गाजर
  2. 50 ग्राममटर
  3. 1आलू
  4. 5बीन्स कि फल्लि
  5. 5लहसुन की कलियाँ कद्दूकस करेले
  6. स्वादानुसारकाली मिर्च पाउडर
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 50 ग्रामभुट्टे के दाने उबले हुए

कुकिंग निर्देश

15 से 20 मिनट
  1. 1

    कटी हुइ वेजिटेबल वेस्ट को धोकर एक गिलास पानी डालकर गैस पर पकने दे और उसका सटाक बनालें

  2. 2

    वेजिटेबल भुट्टे के दाने को छान कर रकदे

  3. 3

    एक कटोरि में एक चम्मच कान फ्लावर डालकर तोड़ा पानी डालकर घोल बनालें

  4. 4

    पैन मे तोड़ा घी डालकर कटि हुइ सब्जी डालकर फरइ होने दे उसके बाद उसमे काली मिर्च पाउडर और काला नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स कर ले

  5. 5

    वेजिटेबल भुट्टे के दाने डालकर उबाल आने दे

  6. 6

    उबाल आने के बाद उसमे कान फ्लावर का घोल डालकर अच्छी तरह मिक्स कर ले और 5मिनटों के लिए पकने दे

  7. 7

    और गरम वेज सूप सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Falak Numa
Falak Numa @cook_falak
पर

Similar Recipes