कॉर्न सूप(corn soup recipe in hindi)

Deepika Arora
Deepika Arora @Deepika_Arora
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
6 लोग
  1. 4भूट्‌टो के दाने (ताजे भुट्टे)
  2. 1 1/2 कटोरी पत्ता गोभी बारीक कटी हुई
  3. 2शिमला मिर्च बारीक कटी हुई
  4. 2 गाजर कद्दूकस की हुई
  5. 1/2 कटोरी टोमेटो सॉस
  6. 1 चम्मचसोया सॉस
  7. 1 चम्मचसिरका
  8. 3 चम्मचचीनी
  9. 1/2 चम्मचसफेद नमक
  10. 1/2 चम्मचकाला नमक
  11. 1 चम्मचकाली मिर्च
  12. 1/2 छोटा चम्मचअजीनोमोटो
  13. 2 चम्मचआरारोट

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    भुट्टे के दाने निकाल कर उसे धोकर कुकर में दो कटोरी पानी डालकर आधा चम्मच चीनी आधा छोटा चम्मच नमक डालकर 6 से 7 से सीरी आने तक उबाल लेने । फिर एक बड़े पतीले में चार गिलास पानी लेंगे और उसमें उबले हुए भुट्टे के दाने डालेंगे और साथ ही उसमें पत्ता गोभी, शिमला मिर्च, गाजर डालकर अच्छी तरह उबाल लेंगे ।

  2. 2

    फिर सूप में नमक,चीनी,काला नमक, सिरका, सोया सॉस,टमाटर सॉस डालकर अच्छी तरह पक आएंगे

  3. 3

    सूप मे काली मिर्च डालकर लगातार चलाते हुए अच्छी तरह पक आएंगे

  4. 4

    फिर एक कप में कॉनफ्लार लेंगे और उसे चार चम्मच पानी से घोलकर सूप में लगातार चलाते हुए डालेंगे

  5. 5

    लीजिएकॉर्न सूप तैयार है इसे गरमागरम सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Deepika Arora
Deepika Arora @Deepika_Arora
पर

Similar Recipes