हल्दी वाला दूध इम्यूनिटी बूस्टर (Haldi wala doodh immunity booster recipe in Hindi)

Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977

#DIW
#Win #Week4
सर्दियों में हम दूध पीते हैं तो कई बच्चे बॉर्नविटा हॉरलिक्स डालकर दूध पीते हैं जबकि बड़े हल्दी वाला दूध या सिंपल दूध पीते हैं लेकिन मैं बच्चों के दूध में बॉर्नविटा के साथ एक चुटकी हल्दी भी डालती हूं

हल्दी वाला दूध इम्यूनिटी बूस्टर (Haldi wala doodh immunity booster recipe in Hindi)

#DIW
#Win #Week4
सर्दियों में हम दूध पीते हैं तो कई बच्चे बॉर्नविटा हॉरलिक्स डालकर दूध पीते हैं जबकि बड़े हल्दी वाला दूध या सिंपल दूध पीते हैं लेकिन मैं बच्चों के दूध में बॉर्नविटा के साथ एक चुटकी हल्दी भी डालती हूं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनिट
2 व्यक्ति
  1. 2-3 गिलास दूध
  2. 1 चम्मचहल्दी
  3. स्वादानुसारचीनी

कुकिंग निर्देश

10 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले हम एक बर्तन में दूध गर्म करेंगे
    आप चाहे तो जिस बर्तन में दूध गरम करें उसमें भी हल्दी डालकर उबाल सकते हैं लेकिन इस तरह से करने पर अलग से एक बर्तन लेना होगा और हम डेली ही हल्दी वाला दूध पीते हैं तो इसलिए मैं नॉर्मल दूध गर्म करके और कप में हल्दी डालती हूं

  2. 2

    अब हम कप में हल्दी डाल लेंगे और हम बिना चीनी वाला दूध पीते हैं लेकिन आप जरूरत और टेस्ट के अकॉर्डिंग कप में चीनी डाल सकते हैं

  3. 3

    अब हम दूध उबालने के बाद गर्म दूध कप में डालेंगे और इसे मिक्स करके अलग से छानकर उसे ऊपर से डालेंगे ताकि उस कप में अच्छे से झाग बन जाए
    जिससे दूध पीने में और भी टेस्टी लगता है

  4. 4

    तो लीजिए हमारा इम्यूनिटी बूस्टर हल्दी वाला दूध बनकर तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977
पर

Similar Recipes