चीज़ सूजी के अप्पे(cheese suji ke appe recipe in hindi)

Babita Varshney
Babita Varshney @cook_26369587
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीसूजी
  2. 1 कटोरीपर्पल वाला पत्ता गोभी कटा हुआ
  3. 1टमाटर
  4. 1शिमला मिर्च
  5. 1गाजर
  6. 1प्याज
  7. 1 चम्मचऑयल तड़का के लिए
  8. 1 चम्मचराई
  9. नमक स्वाद के अनुसार
  10. तेल सीखने के लिए
  11. 1 कटोरीदही
  12. 1पैकेट चीज़ क्यूब जरूरत अनुसार

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सभी चीजें साथ एकत्रित करके रखना सभी अमान एक साथ एकत्रित करके रख ले गाजर को कद्दूकस कर लें फील कर सब्जियों को काट ले दो करके रख ले सूजी को छान लें और एक बॉल में करले दही डालने सभी सब्जियां डालें और मिक्स कर ले थोड़ा सा पानी डाल के जरूरत के अनुसार नमक डालें लाल मिर्च डालें चमचा या जो भी लड़के का पेन है उस में तेल डाले नहीं डाले उसका तड़का लगाकर के मिश्रण में डाल दें और उसको टक्कर रख दे 10 मिनट बाद अबे के बहन को बेस पसंद रहमान के लिए उसमें ऑयल डालें सभी खानों में|

  2. 2

    दिखाई हुई चित्र अनुसार थोड़ा सा सूजी गोल डालें चीज़ की क्यूब लेकर उसके 4 पीस कर ले एक्यू डाल दे फिर उसके ऊपर और गोल डाल दें और उसको ढक दें 5 मिनट के लिए मीडियम फ्लेम पर फिर ढक्कन हटा दें और हल्का सा तेल डालते हैं सभी अप्पे के ऊपर और उनको पलट दें|

  3. 3

    ऑफिस दो-तीन मिनट के लिए सीखने दें सीखने के बाद उन्हें प्लेट में सर्व करें चटनी चाय सोच जिसके साथ भी खाना चाहे मेरे यहां सभी अलग-अलग तरह से खाते हैं|

  4. 4

    आपके यहां जैसे भी खाना चाहे कैसे खाएं चटनी सॉस या चाय के साथ गरम गरम अप्पे का स्वाद ले और बताएं चीज़ अप्पे कैसे लगे|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Babita Varshney
Babita Varshney @cook_26369587
पर

Similar Recipes