सूजी के अप्पे (suji ke appe) in Hindi recipe

Seema gupta
Seema gupta @Seema1201
Kanpur Uttar Pradesh

#rg2
दोस्तों आज हम सूजी के अप्पे बनाने जा रहे हैं आज मैने अप्पे पैन में बनाएं हैं जोकि बहुत ही स्वादिष्ट बनते हैं और बच्चों को बेहद पसंद आते हैं इसमें आप कोई भी ग्रीन वेजिटेबल डालकर के बनाएं मैंने तो गाजर डाल करके बनाया है वैसे तो मैं शिमला मिर्च डालती हूं लेकिन था नहीं इसलिए मैंने आज सिर्फ गाजर डालिए आप कोई भी सब्जी दाल करके बनाई है बहुत ही स्वादिष्ट बनते हैं।

सूजी के अप्पे (suji ke appe) in Hindi recipe

#rg2
दोस्तों आज हम सूजी के अप्पे बनाने जा रहे हैं आज मैने अप्पे पैन में बनाएं हैं जोकि बहुत ही स्वादिष्ट बनते हैं और बच्चों को बेहद पसंद आते हैं इसमें आप कोई भी ग्रीन वेजिटेबल डालकर के बनाएं मैंने तो गाजर डाल करके बनाया है वैसे तो मैं शिमला मिर्च डालती हूं लेकिन था नहीं इसलिए मैंने आज सिर्फ गाजर डालिए आप कोई भी सब्जी दाल करके बनाई है बहुत ही स्वादिष्ट बनते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 किलोसूजी
  2. 250 ग्रामदही
  3. 1 चम्मचबनारसी राई
  4. आवश्कतानुसारथोड़े से करी पत्ता
  5. 2गाजर कद्दूकस की हुई
  6. आवश्यकता अनुसार थोड़ी सी धनिया
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 2 चम्मचकुकिंग ऑयल
  9. 2 चुटकीबेकिंग सोडा

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सूजी को एक बाउल में निकाल लेंगे और उसमें दही मिलाकर के फेंट लेंगे और थोड़ा सा पानी भी डाल देंगे और 10 मिनट के लिए रेस्ट के लिए सूजी को अलग रख देंगे।

  2. 2

    अब हम कादर को भी कद्दूकस करके रख लेंगे 10 मिनट हो गए हैं अब सूजी को चेक कर लेते हैं।

  3. 3

    सूजी हमारी बहुत अच्छे से फूल गई है अब इसमें गाजर मिला देंगे नमक स्वाद के अनुसार डाल देंगे और अच्छे से चलाएंगे।

  4. 4

    अब हम गैस पर अपने पहन चढ़ाएंगे और उसमें कुकिंग ऑयल डालकर के बनारसी राई डाल देंगे और करी पत्ता भी डाल देंगे जब यह चटकने लगेंगे तभी हम इसमें बैटर डालेंगे।

  5. 5

    हमने अपने पैन में बैठर डाल दिया है अब इसको एक प्लेट से ढक देंगे।

  6. 6

    करीब 3 मिनट के बाद हम इसकी प्लेट को हटा करके फिर उसको पलटा देंगे ताकि दोनों तरफ से गोल्डन कलर के सीक जाएं।

  7. 7

    हमारे अप्पे बहुत ही स्वादिष्ट बने हैं अब हम इसे प्लेट में निकाल कर सर्व करेंगे और ऊपर से धनिया पत्ती डाल देंगे। हरी चटनी के साथ सर्व करेंगे।

  8. 8

    आप को कैसे लगे हमें अपने कमेंट में जरूर बताइएगा।

  9. 9
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Seema gupta
Seema gupta @Seema1201
पर
Kanpur Uttar Pradesh
my hobby is cooking
और पढ़ें

Similar Recipes