मशरूम मखाना करी(mushroom makhana curry recipe in hindi)

Geeta Panchbhai
Geeta Panchbhai @cookwithgeeta
Hyderabad

#DC
#Week4
मशरूम मखाना स्वादिष्ट और सेहतमंद करी है यदि आप शाकाहारी है तो आप मशरूम को अपने दैनिक जीवन जरूर शामिल करें क्योंकि मशरूम प्रोटीन और विटामिन बी नियासिन और राइबोफ्लेविन का अच्छा स्रोत है

मशरूम मखाना करी(mushroom makhana curry recipe in hindi)

#DC
#Week4
मशरूम मखाना स्वादिष्ट और सेहतमंद करी है यदि आप शाकाहारी है तो आप मशरूम को अपने दैनिक जीवन जरूर शामिल करें क्योंकि मशरूम प्रोटीन और विटामिन बी नियासिन और राइबोफ्लेविन का अच्छा स्रोत है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 200 ग्राममशरूम,साफ करके कटा हुआ
  2. 1+1/2 कप मखाना
  3. 4 बड़े चम्मचघी
  4. 1 कपप्याज कटा हुआ
  5. 5-6लहसुन की कली
  6. 1 इंचअदरक
  7. 2 कपटमाटर कटा हुआ
  8. 2 बड़े चम्मचकाजू
  9. 1छोटी दालचीनी
  10. 3हरी इलायची
  11. 2लौंग
  12. 2तेजपत्ता
  13. 2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  14. नमक स्वादअनुसार

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले गैस चालू कर एक कढ़ाई में 2 छोटे चम्मच तेल गरम करे अदरक लहसुन और हरी मिर्च डालें थोड़ा भुने अब प्याज़ डाले इसे ट्रांसपरेंट होने तक भूने अब टमाटरो और काजू डाले नरम होने तक भुने गैस बंद कर दे |

  2. 2

    मिश्रण को एक प्लेट में निकाल कर ठंडा होने दे ठंडा होने पर मिश्रण को मिक्सर जार में डाल कर स्मूथ पेस्ट बना ले|

  3. 3

    मशरूम को साफ करके काट लेंगे|

  4. 4

    इसी प्रकार कढाई में तेल 2 छोटे चम्मच घी गरम कर मखाना को 3 से 4 मिनट तक भून लें इसे एक प्लेट में निकाल लें

  5. 5

    एक कढ़ाई में घी गरम उसमें दालचीनी, इलायची लौंग और तेजपत्ता डालकर मध्यम आंच पर कुछ सेकंड भुने तैयार टमाटर प्याज़ काजू की ग्रेवी, मिर्च पाउडर डालें अच्छी तरह मिलाते हुए मध्यम आंच पर बीच बीच मे चम्मच चलाते हुए पका लें

  6. 6

    मखाना और मशरूम डाले मसाले में अच्छी तरह मिला लें अब 1+1/2 कप पानी और नमक डालेंगे अच्छी तरह मिला लेंगेऔर मध्यम आंच पर 5 से 6 मिनट के लिए बीच बीच मे हिलाते हुए पका लेंगे अब कसूरी मेथी और हरी धनिया पत्ती डाल कर मिला लें गैस बंद कर दे|

  7. 7

    तैयार है स्वादिष्ट मशरूम मखाना करी इसे सर्व करेंगे रोटी पराठा के साथ गरमा गरम|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Geeta Panchbhai
Geeta Panchbhai @cookwithgeeta
पर
Hyderabad

Similar Recipes