मसाला आलू(aloo masala recipe in hindi)

Tuli Lyer
Tuli Lyer @cook_38109421

मसाला आलू(aloo masala recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

दस मिनट
दो लोग
  1. 2हरी मिर्च
  2. 1 चम्मचलाल कश्मीरी मिर्च
  3. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  4. 6आलू उबले हुए
  5. 1 चम्मचजीरा
  6. 1 चम्मचजीरा
  7. 1.5 चम्मचधनिया

कुकिंग निर्देश

दस मिनट
  1. 1

    सब से पहले आलू उबाल कर रख लें कुकर मे 4 सिटी दे औऱ ठंडा करके काट लें. और हरी मिर्च को भी काट ले।

  2. 2

    अब जीरा औऱ धनिया को थोड़ा सा पीस लें अब पैन मे तेल गर्म कर औऱ साबुत जीरा को तड़के औऱ आलू डाल कर 2 मिनट भुने।अब इसमें सारे मसाले डाले और 5 से 10 मिनट तक चलाते रहें|

  3. 3

    जब आलू थोड़ा ब्राउन से हो जाए तब गैस को बंद करें आप चाहे तो ऊपर से हरिया धनिया डालकर रोटिया पराठे के साथ परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Tuli Lyer
Tuli Lyer @cook_38109421
पर

Similar Recipes