चटपटे छोले(chatpate chole recipe in hindi)

Jasleen
Jasleen @cook_38262797

चटपटे छोले(chatpate chole recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

४० मिनट
  1. 2 कपछोला रात भर भिगोया हुआ
  2. 2टमाटर
  3. 2प्याज
  4. 1 टुकड़ाअदरक का
  5. 5-6लहसुन की कली
  6. 2तेज पत्ता
  7. 1/2 चम्मचजीरा
  8. 4कली मिर्च
  9. 1 टुकड़ादालचीनी का
  10. 2बड़ी चम्मच तेल
  11. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  13. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  14. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  15. 1 चम्मचछोला मसाला
  16. स्वादानुसारनमक
  17. आवश्यकता अनुसार धनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

४० मिनट
  1. 1

    रात भर भिगोया हुआ छोला को कुकर में और 2 गिलास पानी मिला कर 4-5 सिटी आने तक पकाए । कुकर का प्रेशर निकाल जाए तो ढक्कन खोले छोले पक गए हैं

  2. 2

    छोला बनाने के लिए सभी आवश्यक सामग्री को निकाल ले, प्याज टमाटर को छोटे छोटे पीस में कट ले और अदरक, लहसुन,प्याज, टमाटर को पीस कर पेस्ट बना ले ।कूकर में तेल गर्म कर इसमें जीरा चटकये और फिर काली मिर्च, तेज पत्ता, दाल चीनी मिलाएं और भून ले । अब इसमे पीस हुआ टमाटर प्याज़ का पेस्ट मिला ले और भून ले । अब इसमे हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर,धनिया पाउडर, नमक छोला मसाला मिलाएं ।

  3. 3

    सभी मसाले के मिला कर भून ले अब इसमे उबालें हुआ छोला मिला ले । और 5 मिनट तक उबाल ले ।छोला मसाला तैयार है|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Jasleen
Jasleen @cook_38262797
पर

Similar Recipes