छोले चावल (chhole chawal recipe in Hindi)

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

#sh
#kmt
छोटे चावल सभी के पसंद आते हैं और बहुत ही स्वादिस्ट होते हैं इसे आप कभी भी खाने में बना सकते हैं बच्चों के तो फेवरिट होता है छोला चावल

छोले चावल (chhole chawal recipe in Hindi)

#sh
#kmt
छोटे चावल सभी के पसंद आते हैं और बहुत ही स्वादिस्ट होते हैं इसे आप कभी भी खाने में बना सकते हैं बच्चों के तो फेवरिट होता है छोला चावल

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
5-6 सर्विंग
  1. छोला के लिए
  2. 1बड़ी कटोरी छोला
  3. 2प्याज
  4. 3टमाटर
  5. 1हरी मिर्च
  6. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  7. 6-7लहसुन की कली
  8. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  9. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  11. 1 चम्मचगरम मसाला
  12. 1 चम्मचछोला मसाला
  13. 1बड़ी इलायची
  14. 1तेज पत्ता
  15. 1/2 चम्मचजीरा
  16. 2 बड़े चम्मचइमली का रस
  17. 2 बड़े चम्मचतेल
  18. नमक स्वादानुसार
  19. धनिया पत्ती आवश्यकता अनुसार
  20. चावल के लिए
  21. 2 कपचावल
  22. 1 चम्मचघी
  23. 1/4 टी स्पूननमक

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले छोला को 6-7 घंटे के लिए भिगो कर रख दें और उसके बाद छोला को अच्छी तरह से साफ कर ले और कुकर में नमक और हल्दी पाउडर मिलाकर । छोला को उबाल ले ।

  2. 2

    प्याज, हरी मिर्च, लहसुन, अदरक,टमाटर का पेस्ट बना ले ।

  3. 3

    कढाई में तेल गर्म कर उसमें जीरा, बड़ी इलायची, तेज़ पत्ता डाल कर भून ले । फिर इसमे तैयार किया हुआ टमाटर प्याज़ लहसुन, अदरक का पेस्ट मिला ले भून ले । फिर इसमे लाल मिर्च पाउडर,धनिया पाउडर, गरम मसाला,छोला मसाला और इमली का रस और नमक मिला ले ।नमक को छोला उबालें समय भी मिलया है तो थ आपने स्वाद अनुसार ही मिलये ।

  4. 4

    मसाला को तेल छोडने तक अच्छी तरह से भून ले । फिर इसमे उबालें हुए छोला मिला कर 5-10 मिनट तक पकाए ।

  5. 5

    दूसरी तरफ चावल को धोकर कुकर में चावल 1/4 टी स्पून नमक, 1 चम्मच घी और आवश्यकता अनुसार पानी मिला कर कर चावल को पकाए ।

  6. 6

    छोला और मसाला अच्छी तरह से मिक्स हो जाए और ग्रेवी थोड़ा गाढ़ा हो जाए तब धनिया पत्ती मिला ले और गैस बंद कर दे ।

  7. 7

    गरमागरम छोला को चावल के साथ और दही प्याज़ के साथ परोसें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes