अप्पे (Appe recipe in hindi)

riya singh
riya singh @cook_38205287
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपसूजी
  2. 1/2 कपदही
  3. 1गाजर
  4. 1शिमला मिर्च
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1/4 चम्मचकाली मिर्च
  7. 1/4 चम्मचचाट मसाला
  8. 1 चम्मचईनो
  9. 1/4 चम्मचराई
  10. 1 चम्मचऑयल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सूजी को छान लें और दही डालके 10 मिनट तक ढककर रख दे। गाजर और शिमला मिर्च बारीक काट ले।

  2. 2

    नमक काली मिर्च और ईनो डालके अच्छे से मिला लें। ओर राई का तड़का लगाए।

  3. 3

    एप्प पेन में हल्का सा ऑयल डालें और एक, एक चम्मच बैटर डाले और दोनो तरफ से सुनहरा कर ले।

  4. 4

    सॉस के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
riya singh
riya singh @cook_38205287
पर

Similar Recipes