सिंपल पारले बिस्कुट केक (Simple parle biscuit cake recipe in Hindi)

सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम
सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम @cook_31927372

#jan #w1
कभी- कभी खाली बैठे हों और कुछ मीठा खाने का मन हो तो झटपट से कम सामान में बन जाए वो बिस्कुट केक जिसे हम टाइम पास के रुप में बनाकर खा सकते हैं और खिला सकते हैं।

सिंपल पारले बिस्कुट केक (Simple parle biscuit cake recipe in Hindi)

#jan #w1
कभी- कभी खाली बैठे हों और कुछ मीठा खाने का मन हो तो झटपट से कम सामान में बन जाए वो बिस्कुट केक जिसे हम टाइम पास के रुप में बनाकर खा सकते हैं और खिला सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनट
५,६ लोग
  1. 4 पैकेटपारले बिस्कुट
  2. 3 छोटे चम्मच चीनी
  3. 3,4 बूंदेवनीला एसेंस की
  4. 1/2 छोटी चम्मच खाने का सोडा
  5. 1/2 छोटी चम्मचबेकिंग सोडा
  6. 1/2 कपदूध
  7. 3,4काजू
  8. 3,4बादाम
  9. 4,5किशमिश

कुकिंग निर्देश

३० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले बिस्कुट को मिक्सी जार में तोड़कर डाल देंगे और चीनी मिला कर पाउडर बना लेंगे।

  2. 2

    एक बाउल में निकाल लेंगे फिर दूध डाल ते हुए घोल तैयार कर लेंगे।

  3. 3

    इसके बाद एसेंस की बूंदे डाल कर मिला लेंगे।

  4. 4

    एक कड़ाही में नमक डालकर5,6 मिनट फ्री हिट होने रख देंगे फिर केक टिन में घी से ग्रीस करके मैदे से डस्ट कर लेंगे और घोल को डाल कर टेप करेंगे और कड़ाही में डालकर ढक कर भाप में पका लें। ऊपर से कुछ ड्राई फ्रूट्स गार्निश में डाल देंगे।

  5. 5

    २५ मिनट बाद चेक कर लेंगे और गैस बंद कर देंगे।

  6. 6

    थोड़ा ठंडा हो जाए कट कर लेंगे और एन्जॉय करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम
पर
मुझे खाना बनाना, खिलाना, नए व्यंजन बनाने का सीखना बहुत अच्छा लगता है।
और पढ़ें

Similar Recipes