प्याज़ी अप्पे ट्रीट(pyazi appe treat recipe in Hindi)

Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234

#sep
#pyaz
अप्पे एक हैल्थी रेसिपी है|सुबह के नाश्ते के लिए बिलकुल परफेक्ट है|मैंने इस रेसिपी को थोड़ा ट्विस्ट करके बनाया हैँ |

प्याज़ी अप्पे ट्रीट(pyazi appe treat recipe in Hindi)

#sep
#pyaz
अप्पे एक हैल्थी रेसिपी है|सुबह के नाश्ते के लिए बिलकुल परफेक्ट है|मैंने इस रेसिपी को थोड़ा ट्विस्ट करके बनाया हैँ |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनिट
3लोग
  1. 2 कपसूजी
  2. 1 कपदही
  3. 1बड़ा प्याज़
  4. 1/4हरी शिमला मिर्च
  5. 1/4पीली शिमला मिर्च
  6. 1/4लाल शिमला मिर्च
  7. 1/2 टीस्पूनकाली मिर्च पाउडर
  8. 2 टीस्पूनसोया सॉस
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 1 पैकेटईनो

कुकिंग निर्देश

45 मिनिट
  1. 1

    सूजी में फैंटा दही डालकर अच्छी तरह मिला ले | 15 मिनिट ढक कर रखे |

  2. 2

    सूजी के बैटर में स्वादानुसार नमक, काली मिर्च और जितना एक बार में बनाना है उतने बैटर में 1टीस्पून ईनोमिलाये और अप्पे मेकर के मोल्ड में थोड़ा ऑयल और राई डालें और बैटर डाल दे| एक तरफ से अप्पे सुनहरे हो जायें तो पलट दे |दूसरी तरफ से भी सिकने के बाद अप्पे प्लेट में निकाले |इसी तरह सारे अप्पे बना ले |

  3. 3

    एक कढ़ाई में 2टीस्पून ऑयल डालें| ऑयल गरम होने पर प्याज़ के लम्बे टुकड़े डालें |2मिनिट भूने अब लाल शिमला मिर्च, पीली शिमला मिर्च और हरी शिमला मिर्च के लम्बे टुकड़े डालें |2मिनिट भूने |2टीस्पून सोया सॉस डालें और थोड़ा सा नमक डालें |अब बने हुए अप्पे डालकर 2मिनिट चलाये |प्याज़ी अप्पे ट्रीट सर्व करने के लिए तैयार हैं |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234
पर

Similar Recipes