खांडवी

Lovely Agrawal
Lovely Agrawal @cook_17493693
सूरत

#BSW
#THEME_कुक विथ बेसन
खांडवी गुजरात की ट्रेडिशनल रेसिपी हैं, ये खाने में बिल्कुल हेल्दी व स्वादिष्ट होता हैं, खांडवी बनाने के लिए मैंने बेसन का इस्तेमाल किया है।

खांडवी

#BSW
#THEME_कुक विथ बेसन
खांडवी गुजरात की ट्रेडिशनल रेसिपी हैं, ये खाने में बिल्कुल हेल्दी व स्वादिष्ट होता हैं, खांडवी बनाने के लिए मैंने बेसन का इस्तेमाल किया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

४० मिनट
गुजरात
  1. 1 कपबेसन
  2. 1 कपदही
  3. 2 टेबलस्पूनचावल आटा
  4. 1 टुकड़ाअदरक
  5. 2हरी मिर्च
  6. 1 कपपानी
  7. नमक स्वादानुसार
  8. 1 टेबलस्पूनक्रश कस्तूरी मेथी
  9. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. तड़के के लिए आवश्यक सामग्री:-
  11. 2 टेबलस्पूनरिफाइंड तेल
  12. 1 चम्मचराई
  13. 1 चम्मचसफेद तिल
  14. 2लम्बी कटी हरी मिर्च
  15. 8-10करीपत्ता
  16. 2 टेबलस्पूनकोकोनट बुरादा।

कुकिंग निर्देश

४० मिनट
  1. 1

    सारी सामग्री को इकट्ठा करेंगे।

  2. 2

    मिक्सर ग्राइंडर में सारी सामग्री को अच्छी तरह ग्रांइड कर लेंगे, फिर भगोनी में छलनी से छान लेंगे, उसके बाद हल्दी लाल मिर्च पाउडर, कस्तूरी मेथी व नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स करके थोड़ा पतला घोल बनाकर तैयार करेंगे। अब कढ़ाई में स्टेंड रखकर हिसाब से पानी डालकर ढककर गरम करेंगे।

  3. 3

    फिर थाली में चारों तरफ हल्का - हल्का रिफाइंड तेल लगाएंगे, और एक बार में थाली में २ से ३ बड़े चम्मच से घोल डालेंगे। और ढककर कम गैस पर ५ से ७ मिनट‌ पकाएंगे। पकने के बाद थोड़ा ठंडा होने देंगे फिर चाकू से लम्बाई में कट करेंगे।

  4. 4

    फिर पलट कर रोल करके बाउल में डालेंगे, अब तड़के की तैयारी करेंगे, पैन में तेल गरम करके राई व तिल का छाॅक देंगे।

  5. 5

    उसके बाद करीपत्ता व कटी हरी मिर्च डालेंगे, अब गैस बंद करके तैयार तड़के को खांडवी के ऊपर डालेंगे।

  6. 6

    लीजिए हमारी स्वादिष्ट व हेल्दी खांडवी बनकर तैयार हैं गुजराती स्वाद में। स्वादिष्ट खांडवी का आनन्द लें।

  7. 7
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Lovely Agrawal
Lovely Agrawal @cook_17493693
पर
सूरत
मुझे खाना बनाना बहुत पसंद हैं।
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes