पनीर मसाला काठी रोल(paneer masala kathi roll recipe in hindi)

Visha Kothari
Visha Kothari @visha08

#Win #Week7
मैंने पनीर मसाला सब्ज़ी बनाकर इसे पतली चपाती में स्टफ़ करके रोल करके बनाया हैं।

पनीर मसाला काठी रोल(paneer masala kathi roll recipe in hindi)

#Win #Week7
मैंने पनीर मसाला सब्ज़ी बनाकर इसे पतली चपाती में स्टफ़ करके रोल करके बनाया हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

४०-४५ मिनिट
२-३ लोगों के लिए
  1. आटा गुथने के लिए सामग्री
  2. 1/2 कपगेहूं का आटा
  3. 1/2 कपमैदा
  4. 1 चम्मचऑयल
  5. पनीर मसाला के लिए
  6. 200 ग्रामपनीर
  7. 1 छोटी चम्मचअदरक लहसुन हरी मिर्ची का पेस्ट
  8. नमक स्वाद अनुसार
  9. 1/2 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्ची पाउडर
  10. 1प्याज
  11. 1शिमला मिर्च
  12. 1हरी मिर्च
  13. 1/2 इंचअदरक कटी हुई
  14. 2-3लहसुन की कलियां कटी हुई
  15. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  16. 1 बड़ा चम्मचशाही पनीर मसाला
  17. 1 बड़ा चम्मचटमाटर सॉस
  18. नमक स्वाद अनुसार
  19. सैलेड तैयार करने के लिए सामग्री
  20. 1प्याज
  21. 1टमाटर
  22. 1हरी मिर्च
  23. 2छोटे चम्मच नींबू का रस
  24. कटा हुआ हरा धनिया
  25. स्वाद अनुसारनमक
  26. स्वाद अनुसारहरी चटनी
  27. चीज़

कुकिंग निर्देश

४०-४५ मिनिट
  1. 1

    एक बाउल में आटा और मैदा लेकर नरम आटा गूथ कर 10 मिनट के लिए ढककर।

  2. 2

    अब एक कढ़ाई में तेल गर्म करें । अब अदरक लहसुन और मिर्ची डाल देंगे, अब प्याज़ और शिमला मिर्च डालेंगे, और थोड़ा नरम होने तक पकाएँगे ।

  3. 3

    अब टमाटर का पेस्ट डालें । जब टमाटर अच्छे से हो जाए, तब सारे मसाले डालें, और पनीर डालें ।

  4. 4

    ३-४ मिनिट तक होने दें । अब ऊपर से थोड़ी से कसूरी मेथी व हरा धनिया डालकर मिक्स करें ।

  5. 5

    एक लोइ लेकर उसको थोड़ा सा बेलकर उसमें हल्का घी लगाकर उसको फोल्ड करके थोड़ा मैदा डस्ट करके पतली रोटी बना लें। गरम तवे में उसे डालकर दोनों साइड हल्का बटर या तेल लगा कर सेंक लें।

  6. 6

    एक बाउल में प्याज़ टमाटर हरी मिर्च हरी धनिया काट कर उसमें नमक और नींबू मिला लेंगे। सारी सामग्री तैयार कर कर लेंगे ।

  7. 7

    अब काठी रोल बनाने के लिए सबसे पहले एक पराठा लेकर उसमें चीज़ व हरी चटनी लगाएंगे, फिर बीच में पनीर मसाला सब्ज़ी की स्टफ़िंग करेंगे । उसके ऊपर टमाटर, प्याज़ का सलाद डालेंगे, और रोल करेंगे।

  8. 8

    हमारा पनीर मसाला काठी रोल बनकर तैयार हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Visha Kothari
Visha Kothari @visha08
पर

कमैंट्स (7)

Similar Recipes