पनीर मसाला रोल(paneer masala roll recipe in hindi)

Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor

#ebook2021
#week5

सबको पसंद आने वाला रोल, जिसे पनीर मसाला और लच्छा पराठा के साथ बनाया है।
ये बहुत ही स्वादिष्ट और मन को भाने वाला व्यंजन है।

पनीर मसाला रोल(paneer masala roll recipe in hindi)

#ebook2021
#week5

सबको पसंद आने वाला रोल, जिसे पनीर मसाला और लच्छा पराठा के साथ बनाया है।
ये बहुत ही स्वादिष्ट और मन को भाने वाला व्यंजन है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३०- ३५ मिनिट
४ लोग
  1. 1 कपमैदा
  2. 1 कपगेहूं का आटा
  3. २-३ चम्मच तेल
  4. १/३ चम्मच नमक
  5. २ कप पानी
  6. ३०० ग्राम पनीर
  7. १ कप कटी हुई शिमला मिर्च
  8. 2 प्याज़ लम्बे कटे
  9. ६-८ कली लहसुन
  10. १ चम्मच लाल मिर्च
  11. 2 टमाटर बारीक कटे
  12. २ चम्मच हरी मिर्च
  13. २ चम्मच कटा हरा धनिया
  14. १ चम्मच कटा पुदीना
  15. १ चम्मच कसूरी मेथी
  16. १/२ चम्मच ज़ीरा
  17. १/२ चम्मच काली मिर्च
  18. २ बड़ा चम्मच तेल
  19. स्वादानुसारनमक
  20. १ चम्मच नींबूका रस
  21. १/२ चम्मच गरम मसाला
  22. १/२ कप दही

कुकिंग निर्देश

३०- ३५ मिनिट
  1. 1

    मैदा, गेहूं का आटा, नमक को अच्छी तरह से हाथों से मिला लें दही और थोड़े पानी के साथ नरम आटा गूथ लें।

  2. 2

    आटे से लोई तोड़ कर बेल ले, अच्छी तरह से १/२ चम्मच तेल लगा लें और २-३ चुटकी आटा छिड़क दें।

  3. 3

    इसको फ़ोल्ड देते हुए समेट लें और गोल घुमाते हुए रोल कर लें।

  4. 4

    हल्के हाथों से बेल कर बड़ा कर लें।

  5. 5

    गरम तवे पर घी लगते हुए दोनो तरफ़ से सेंक लें।

  6. 6

    कड़ाही मै तेल गरम करें और ज़ीरा और काली मिर्च डाल दें।

  7. 7

    कटा लहसुन, हरी मिर्च डाल कर भून लें।लम्बा कटा प्याज़ और लाल मिर्च डाल कर हल्का भून लें।

  8. 8

    कटे टमाटर डाल दें।

  9. 9

    कटी शिमला मिर्च (लाल, पीली, हरी) डाल कर हल्का पका लें ।
    ज़्यादा नहीं गलाना है।कसूरी मेथी डाल दें।

  10. 10

    कटा पनीर डाल कर मिला लें, नमक, गरम मसाला नींबू का रस डाल कर मिलाएँ।कटा धनिया और पुदीना डाल कर मिलाएँ।

  11. 11

    पनीर मसाला तैयार है।बनाए पराठे पर कटा प्याज़ रखें उसके ऊपर पनीर मसाला कटा धनिया और पुदीना छिड़क कर चाट मसाला छिड़क कर रोल कर दें।

  12. 12

    नींबूऔर कटा प्याज़ से सजा कर परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor
पर

Similar Recipes