पनीर काठी रोल्स (paneer kathi rolls recipe in Hindi)

Rekha Devi
Rekha Devi @rekha10

#GA4
#week21
पनीर काठी रोल्स कोलकाता का एक लोकप्रिय स्ट्रीट फूड हैं। इसे बनाना बहुत आसान है और यह बहुत पौष्टिक भी हैं।

पनीर काठी रोल्स (paneer kathi rolls recipe in Hindi)

#GA4
#week21
पनीर काठी रोल्स कोलकाता का एक लोकप्रिय स्ट्रीट फूड हैं। इसे बनाना बहुत आसान है और यह बहुत पौष्टिक भी हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35 मिनट
4 सर्विंग
  1. आटा के लिए
  2. 1 कटोरीगेहूँ का आटा
  3. 1 कटोरीमैदा
  4. 1/2 चम्मचनमक
  5. भरावन के लिए
  6. 200 ग्रामपनीर
  7. 4प्याज़
  8. 6-7हरी मिर्च
  9. 4कलि लहसुन
  10. 1/2 चम्मचजीरा पाउडर
  11. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. 1/2 कपटोमेटो सॉस
  13. हरी चटनी के लिए
  14. 100 ग्रामहरी धनिया पत्ते
  15. 6हरी मिर्च
  16. 4-5लहसुन कलि
  17. 1/4 चम्मचचीनी
  18. 1 चम्मचनमक
  19. 1/2 चम्मचनींबू का रस
  20. रोल्ड के लिए
  21. 2चीज़ क्यूब ग्रेटेड
  22. 1चुकंदर
  23. 1प्याज
  24. आवश्यकतानुसारधनिया पत्ते
  25. आवश्कता अनुसारसलाद पत्ते

कुकिंग निर्देश

35 मिनट
  1. 1

    गेहूँ के आटे में मैदा और नमक डालकर गुंथ ले, और 20-25 मिनट तक ढक कर छोड़ दें।

  2. 2

    हरी चटनी बनाने के लिए : धनिया पत्ते, हरी मिर्च, लहसुन कलि और चीनी डालकर अच्छे से पीसकर उसमें नमक मिला ले।

  3. 3

    अब एक कढ़ाई में तेल गर्म करे,उसमें बारीक काटे हुए प्याज़ डालकर 2 मिनट तक भुने। फिर उसमे हरी मिर्च और लहसुन कलि डालकर 1-2 मिनट तक भुने।

  4. 4

    अब उसमे लाल मिर्च पाउडर और जीरा पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिलाऐ और 5 मिनट तक पकाऐ, फिर उसमे टोमाटोसॉस डालकर अच्छे से मिलाऐ।

  5. 5

    अब उसमे पनीर क्यूब डालकर अच्छी तरह से मिलाऐ और 2 मिनट तक पकाऐ, फिर गैस बंद कर दे।

  6. 6

    अब तैयार आटे को एक बार फिर से गुंथ ले और उसके छोटे छोटे लोई बनाकर गोल रोटी बेल ले। अब तवा गर्म करे उसमें रोटी को दोनों तरफ से घी लगाकर शेक कर पराठा तैयार करे।

  7. 7

    एक तैयार पराठा में हरी चटनी लगाए फिर ऊपर पनीर वाला भरावन रखे। फिर काटा हुआ बीट रूट और प्याज़ रखे।

  8. 8

    अब उसके ऊपर सालार पत्ते, धनिया पत्ते और चीज़ रखकर रोल बनाकर एल्यूमीनियम फॉयल में मोड़ ले।

  9. 9

    अब तैयार है पनीर काठी रोल्ड।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rekha Devi
Rekha Devi @rekha10
पर

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesPaneer Kathi Rolls