बथुआ आलू पराठा(bathua aloo paratha recipe in hindi)

Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234

#win
#week9
बथुआ एक वीड प्लान्ट है जो सर्दियों में आता है|बथुआ खून को साफ करता है|पाचन तंत्र को चुस्त रखता है|आयरन, पोटैशियम से भरपूर होता है|इस परांठे का टेस्ट बहुत ही अमेजिंग होता है|

बथुआ आलू पराठा(bathua aloo paratha recipe in hindi)

#win
#week9
बथुआ एक वीड प्लान्ट है जो सर्दियों में आता है|बथुआ खून को साफ करता है|पाचन तंत्र को चुस्त रखता है|आयरन, पोटैशियम से भरपूर होता है|इस परांठे का टेस्ट बहुत ही अमेजिंग होता है|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25मिनट
3लोग
  1. 3 कपगेहूँ का आटा
  2. 1बंच बथुआ
  3. 4-5मध्यम आकार के उबले आलू
  4. 1 टीस्पूननमक
  5. 1 टीस्पूनचाट मसाला
  6. 1 टीस्पूनकश्मीरी लाल मिर्च
  7. 1 टीस्पूनजीरा पाउडर

कुकिंग निर्देश

25मिनट
  1. 1

    बथुआ साफ करके पानी से अच्छी तरह धो लें|बथुआपानी से निकाल कर निचोड़ लें और कढ़ाई में 1टीस्पून ऑयल डालकर जब तक पानी ना सूख जाये तब तक लगातार चलाते हुए पकाये|ठंडा होने दें|उबले आलू को छील कर कद्दूकस कर लें|बथुए में मिलाये और सारे मसाले और नमक मिला लें|स्टफ़िंग तैयार है|

  2. 2

    आटे को पानी की सहायता से गूँथ कर 10मिनट ढक कर रखें|आटे से लोई लेकर पेड़ा बनायें और रोटी बेल कर स्टफ़िंग का गोला रख कर रोटी को मोड़ कर बंद कर दें|अब पराठा बेल लें और गर्म तवे पर पराठा डालें|

  3. 3

    एक तरफ से हल्का सिकने पर पलट कर हल्का सा सिकने दें और अब परांठे पर ऑयल लगा लें और पलट कर फिर से परांठे पर ऑयल लगा कर धीमी गैस पर सुनहरा होने तक शेक लें|सर्दियाँ हैँ तो मैंने परांठे को चाय के साथ सर्व किया है|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234
पर

Similar Recipes